Bijnor : 'ईसाई बन जाओ, खूब रुपया मिलेगा, होगी हर मदद', ऐसा कह लालच देने का ग्रामीण ने शिक्षक पर लगाया आरोप
Bijnor News बिजनौर जिले के रसूलपुर गांव में एक ग्रामीण ने मतांतरण कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार उन्हें ईसाई बनने के लिए पैसों का लालच दिया गया। उनका कहना है कि पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां लोगों को प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर : एक ग्रामीण ने गांव के ही कुछ लोगों पर रुपयों का लालच देकर मतांतरण कर ईसाई बनने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि आरोपित गांव के कई लोगों का मतांतरण करा चुके हैं। अब उनके परिवार पर भी दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
गांव रसूलपुर के अनिल कुमार ने बुधवार को दी तहरीर में नजीबाबाद निवासी एक सरकारी स्कूल के अध्यापक पर मतांतरण कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में ही आरोपित व्यक्ति मिला, जिसने हालचाल जानने के बाद कहा कि तुम्हारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में मतांतरण करके ईसाई बन जाओ। मतांतरण करने पर खूब रुपया दिया जाएगा और हर स्तर पर मदद की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bijnor: परिवार को बताए बिना मुस्लिम देश जाने की तैयारी में थी युवती, मामला मतांतरण से जुड़ा होने की आशंका
पीड़ित ने आरोपित के प्रलोभन को स्वीकार नहीं किया। साथ ही इसकी शिकायत आरोपित के गांव के निवासी रिश्तेदारों से कर दी। रिश्तेदारों ने उल्टा उसी पर मतांतरण करने का दबाव बनाया। रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने भी मतांतरण कर लिया है और गांव के कई लोगों का मतांतरण भी कराया है। मतांतरण करने का काफी लाभ है। एएसपी संजीव बाजपेई ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।