डिप्टी सीएमओ को जान से मारने की धमकी, अवैध तैनाती पर उठाया था सवाल, बुलंदशहर SSP के आदेश पर हुई कार्रवाई
Bulandshahar News बुलंदशहर में डिप्टी सीएमओ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट और जिला पंचायत के लिपिक पर आरोप है। डिप्टी सीएमओ ने एसएसपी से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात चिकित्सा अधिकारी के फोन पर डिप्टी सीएमओ को जान से मारने की धमकी दी गई है। चिकित्सा अधिकारी के बताए जाने पर डिप्टी सीएमओ ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
डिप्टी सीएमओ हरेन्द्र बंसल ने कोतवाली नगर पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह जिले में उप मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं और उनके पास ही सीएमएसडी स्टोर का अतिरिक्त कार्यभार भी है। स्टोर में अवैध रूप से फार्मासिस्ट संदीप चौधरी भी तैनात है। फार्मासिस्ट की तैनाती को लेकर उनके द्वारा सीएमओ एवं अन्य उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था। मामले की तीन सदस्य कमेटी जांच कर रही है।
आरोप है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर फार्मासिस्ट संदीप चौधरी ने कार्यालय में संविदा पर तैनात चिकित्सा अधिकारी कमलेन्द्र भारद्वाज को फोन करके डिप्टी सीएमओ को अपशब्द कहते जान से मारने की धमकी दी। डाक्टर कमलेन्द्र ने मौखिक रुप से मामले की जानकारी डिप्टी सीएमओ को दी। फोन पर धमकी देने वाले नम्बर की जांच करने पर पता चला कि उक्त नम्बर फार्मासिस्ट के साले एवं जिला पंचायत में लिपिक पद पर तैनात नितिन बालियान का है। इसके बाद से डिप्टी सीएमओ और उनका परिवार दहशत के माहौल में है।
सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल कुमार का कहना है कि डिप्टी सीएमओ की शिकायत एवं एसएसपी के आदेश पर जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट संदीप चौधरी और जिला पंचायत के लिपिक नितिन बालियान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।