Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar News : नानक लोधी हत्याकांड में शक की सूई पत्नी पर भी...पूछताछ के लिए लिया हिरासत में

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:56 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर के अगौता क्षेत्र के गांव गढ़िया में नानक लोधी की हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कई युवकों को हिरासत में लिया है। मृतक की पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मृतक के घर की तलाशी भी ली लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

    Hero Image
    हलवाई हत्याकांड प्रकरण में पत्नी समेत आधा दर्जन युवक हिरासत में(प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, जागरण, अगौता (बुलंदशहर) : क्षेत्र के गांव गढ़िया में नानक लोधी की हत्या में पुलिस ने देर रात गांव से आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। उधर, रविवार दोपहर पुलिस ने मृतक की पत्नी को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव गढ़िया निवासी नानक लोधी की शुक्रवार की देर रात मकान की छत पर गला रेतकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के भाई बाला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बीती रात गांव में दबिश देकर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। रविवार दोपहर अगौता पुलिस मृतक के मकान पर पहुंची और मकान की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर थाने ले आई है और घटना के संबंध में उससे पूछताछ करने में जुटी है।

    इंस्पेक्टर अगौता का कहना है कि मामले में कई को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।