Bulandshahr News: हिंदुओं को प्रलोभन देकर मतांतरण कराने के आरोप में पिता-पुत्र समेत नौ ईसाई गिरफ्तार
Bulandshahr News बुलंदशहर पुलिस ने मतांतरण कराने के आरोपित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी बाइबिल और मतांतरण से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोप है कि उक्त लोग स्थानीय हिंदुओं को लालच देकर ईसाई धर्म में मतांतरण कराते थे। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पुलिस ने मतांतरण कराने वाले पिता-पुत्र समेत नौ ईसाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार इनके कब्जे से नगदी, दो बाइबिल, प्रार्थना पंफलेट, एक बुकलेट, धर्म परिवर्तन प्रमाण-पत्र, आधार कार्डों की छायाप्रति, नौ मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोप है कि आरोपित ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं और स्थानीय हिंदू लोगों को रुपयों का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में मतांतरण कराते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस को क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में ईसाई धर्म के कुछ लोगों द्वारा स्थानीय लोगों का मतांतरण कराने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को वीरखेड़ा से पप्पन व उसका बेटा रवि, सुन्दर सिंह, आशू निवासीगण गांव वीरखेड़ा, दीपक कुमार निवासी असगरपुर सेक्टर-126 नोएडा, कृष्णा बेनीवाल निवासी आदर्श कालोनी थाना एसजीएम फरीदाबाद हरियाणा, राजेन्द्र कुमार एवं नीलम निवासी नासिरपुर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद और प्रदीप निवासी गांव चित्सौन थाना सलेमपुर को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने घर-घर जाकर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में सम्मिलित कराने का अपराध स्वीकार किया है। आरोपितों ने पूर्व में भी आसपास के जिलों में लोगों को धर्म परिवर्तित कराने की बात स्वीकारी है। सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।