Bulandshahar News : सीएमएसडी स्टोर में नियम विरूद्ध की गई फार्मासिस्ट की तैनाती, DM का पत्र तक दबाया
Bulandshahar News बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट संदीप चौधरी की अवैध नियुक्ति का मामला तूल पकड़ने के बाद उन्हें उनके मूल पद पर वापस भेज दिया गया है। इस मामले में डिप्टी सीएमओ से भी कार्यभार वापस ले लिया गया है। शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अनियमितताओं की शिकायत पर एक जांच कमेटी भी गठित की गई थी।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएसडी (सेंट्रल मेडिकल सप्लाई डिपो) स्टोर में नियम विरूद्ध की गई फार्मासिस्ट की तैनाती पर दस दिन तक चली नूरा कुश्ती के बाद आखिरकार अधिकारियों ने कार्रवाई कर दी है। फार्मासिस्ट संदीप चौधरी को स्टोर से हटाकर मूल तैनाती स्थल खुर्जा के जटिया हास्पिटल भेज दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में डिप्टी सीएमओ डा. हरेंद्र सिंह बंसल से भी स्टोर का कार्यभार हटा दिया गया है। अब एसीएमओ डा. सुनील कुमार को स्टोर का जार्ज दिया गया है।
दरअसल स्वास्थ्य विभाग के सीएमएसडी स्टोर में तैनात रहे चीफ फार्मासिस्ट जगदीश तेवतिया पिछले साल वर्ष 2024 में अक्टूबर में सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद तत्कालीन सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह ने मनमानी करते हुए जटिया हास्पिटल खुर्जा के फार्मासिस्ट संदीप चौधरी का संबद्धीकरण नियम विरूद्ध सीएमएसडी स्टोर में कर दिया था।
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मंडल ने 13 फरवरी 2025 को फार्मासिस्ट संदीप चौधरी का संबद्धीकरण निरस्त कर मूल तैनाती स्थल पर भेजने के निर्देश दिए। संबद्धीकरण निरस्त होने के बाद भी फार्मासिस्ट संदीप चौधरी स्टोर पर जमे रहे। इसको लेकर न्यू हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता विनय सिंह ने मंडलायुक्त मेरठ मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजा। शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2024 के अक्टूबर में तत्कालीन सीएमएसडी स्टोर इंचार्ज/ चीफ फार्मासिस्ट जगदीश तेवतिया सेवानिवृत्त हो गए।
नियमों को दरकिनार करते दिया चीफ फार्मासिस्ट का कार्यभार
नियमानुसार सीएमएसडी स्टोर का प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट को दिया जाता है, लेकिन सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे ने नियमों को दरकिनार करते हुए संदीप चौधरी को चीफ फार्मासिस्ट का कार्यभार दे दिया, जबकि संदीप चौधरी अभी फार्मासिस्ट ही हैं। विभाग में कई चीफ फार्मासिस्ट मौजूद हैं। अधिवक्ता की शिकायत पर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी श्रुति को जांच के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी का पत्र तक दबा दिया
जिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए अग्रसारित करते हुए सीएमओ को पत्र भेजा। यह पत्र अधिकारियों ने दबा दिया। कार्रवाई के बारे में शिकायतकर्ता और मीडियाकर्मियों ने पूछा तो बताया कि पत्र गुम हो गया है। यह पत्र अगस्त के प्रथम सप्ताह में यह पत्र सीएमओ कार्यालय की डाक में पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद गायब हो गया। यह पत्र मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत कई बड़े अधिकारियों को भेजा गया है।
कमेटी की जांच और जिलाधिकारी व सीडीओ के संज्ञान लेने के बाद शुक्रवार को फार्मासिस्ट संदीप चौधरी को मूल तैनाती स्थल जटिया अस्पताल खुर्जा भेज दिया गया। साथ ही डिप्टी सीएमओ डा. हरेंद्र सिंह बंसल से भी स्टोर का कार्यभार हटा दिया गया है। अब एसीएमओ डा. सुनील कुमार को स्टोर का जार्ज दिया गया है।
डिप्टी सीएमओ ने छोड़ दिया था स्टोर का चार्ज, इसके बाद बनी कमेटी
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएसडी स्टोर में नियम विरूद्ध फार्मासिस्ट संदीप चौधरी की तैनाती को लेकर उपजे विवाद से आहत होकर डिप्टी सीएमओ हरेंद्र सिंह बंसल ने स्टोर का चार्ज छोड़ने का प्रार्थनापत्र दे दिया। चार्ज छोड़ने का प्रार्थना पत्र देने के बाद विभाग में खलबली मची तो सीडीओ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा, परियोजना निदेशक अनिल कुमार और कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज के सर्जन एचओडी डा. संजय मिश्रा ने जांच की। इसके साथ ही डिप्टी सीएमओ डा. हरेंद्र बंसल ने स्टोर का चार्ज छोड़ने का प्रार्थना पत्र वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएमओ को जान से मारने की धमकी, अवैध तैनाती पर उठाया था सवाल, बुलंदशहर SSP के आदेश पर हुई कार्रवाई
फर्म संचालक ने भी की शिकायत
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएसडी स्टोर की अनियमितता और फार्मासिस्ट की नियम विरुद्ध तैनाती का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्रुति से शिकायत की गई। शिकायत की प्रति मेल पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा और मंडलायुक्त को भी भेजी गई है। इसमें रिद्धि इंटर प्राइजेज के संचालक राजीव जायसवाल ने जिलाधिकारी श्रुति को दिए शिकायती पत्र में बताया कि स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में अनियमितता हो रही हैं। आरोप है कि सीएमएसडी स्टोर में नियम विरुद्ध फार्मासिस्ट संदीप चौधरी की तैनाती कर दी गई।
विधायकों ने भी किया हस्तक्षेप
-स्वास्थ्य विभाग के नियमों को लेकर शुरू हुई रार में सदर विधायक प्रदीप चौधरी और लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे को फोन करने के साथ प्रशासन के अफसरों को फोन किया। सदर विधायक ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भी भेजा।
धमकी देने के मामले में फार्मासिस्ट के खिलाफ दर्ज हुआ केस
सीएमएसडी स्टोर की शिकायत और जांच के बीच उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरेन्द्र बंसल को विभाग के दूसरे चिकित्सक के फोन पर धमकी आई। आरोप है कि फार्मासिस्ट संदीप चौधरी की तैनाती को लेकर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरेंद्र सिंह बंसल ने अधिकारियों को अवगत कराया। इसी से क्षुब्ध होकर फार्मासिस्ट संदीप चौधरी ने कार्यालय में संविदा पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डा. कमलेन्द्र भारद्वाज को फोन करके उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। डा. कमलेन्द्र ने फोन आने की जानकारी डा. हरेंद्र सिंह बंसल को दी। फोन पर धमकी देने वाले नंबर की जांच करने पर पता चला कि डा. कमलेंद्र भारद्वाज के पास जिस मोबाइल नंबर से फोन आया वह फार्मासिस्ट के साले नितिन बालियान का है। शिकायत एसएसपी से की गई तो नगर कोतवाली में संदीप चौधरी और उनके साले नितिन बालियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।