VIDEO : प्रेम विवाह से नाराज है परिवार, मनाने को भोले बाबा से मांगी मन्नत, MP के नव विवाहित जोड़े ने उठाई कांवड़
Bulandshahr News मध्य प्रदेश के एक नवविवाहित जोड़े के प्रेम विवाह से परिवार और समाज के बहुत से लोग नाराज हैं। उन्हें मनाने के लिए उन्होंने भगवान शंकर से मन्नत मांगी है। दोनों हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर चल पड़े हैं। इनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। जिले में कावड़ यात्रा मार्ग से होकर कांवड़िये गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। गुलावठी क्षेत्र में मध्य प्रदेश निवासी एक ऐसा नव विवाहित जोड़ा मिला, जिसने अपने प्रेम विवाह से नाराज स्वजन एवं समाज को मनाने के लिए हरिद्वार से कांवड़ उठाई है। यह नव विवाहित जोड़ा सात अगस्त को अपने गांव पहुंचकर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगा।
11 जुलाई से शुरू हुआ श्रावण मास
देवाधिदेव महादेव को समर्पित श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू हो चुका है। इसी के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये भी कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं। हरिद्वार से गंगाजल भरकर लेकर गंतव्य की ओर प्रस्थान करने लगे हैं। कोई परिवार की खुशहाली तो कोई सभी के सुखमय जीवन की कामना लेकर कावड़ यात्रा पर निकले हैं। इन्हीं कांवड़ियों के बीच एक नव विवाहित जोड़ा भी बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र से कांवड़ यात्रा मार्ग पर गंतव्य की ओर प्रस्थान करता नजर आया।
तीन जुलाई को 21 लीटर गंगाजल लेकर निकले
इस नव विवाहित जोड़े बात की गई तो बताया कि वह मध्य प्रदेश के सीधी जिले के नामनकला गांव निवासी सौरभ नामदेव और खुशबू हैं। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। एक ही गांव और मोहल्ले के होने के कारण दोनों के परिवार और समाज ने उनकी शादी का विरोध किया। इसके चलते दोनों को गांव छोड़ना पड़ा।
अब समाज व परिवार को मनाने के लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गांव जा रहे हैं। दोनों तीन जुलाई को हरकी पैड़ी से 21 लीटर गंगाजल लेकर निकले हैं। रोजाना 20-22 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। सात अगस्त तक अपने गांव पहुंचकर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
उधर, इनका वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
VIRAL VIDEO
UP के बुलंदशहर पहुंचे MP के कांवड़िया दंपती सौरभ और खुशबू, हरिद्वार से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गांव के शिव मंदिर में करेंगे जलाभिषेक pic.twitter.com/VCiA5iTSpK
— Praveen Vashishtha (@praveen_jagran) July 17, 2025
कावड़ खंडित होने की चिंता, यूपी-एमपी सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार
इस नव विवाहित जोड़े को अपनी कांवड़ के खंडित होने की भी चिंता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार से सुरक्षा की मांग की है। ताकि उनकी कावड़ यात्रा भी सफल हो और जिस कामना से उन्होंने कावड़ उठाई है, वह देवाधिदेव महादेव की कृपा से पूरी हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।