UP News: मुख्यमंत्री से मिलवाने का झांसा देकर गोरखपुर में महिला से दुष्कर्म, बुलंदशहर निवासी है पीड़िता
Bulandshahr News बुलंदशहर की एक महिला के साथ मुख्यमंत्री से मिलवाने का झांसा देकर गोरखपुर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने महिला से 20 हजार रुपये ठगे और उसकी तस्वीरें व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने एसएसपी बुलंदशहर से शिकायत की है। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, गुलावठी (बुलंदशहर)। गोरखपुर में मुख्यमंत्री से मिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने महिला से दुष्कर्म किया। आरोपित ने महिला से 20 हजार रुपये भी ठग लिए। आरोप है कि आरोपित व्यक्ति महिला की फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। एसएसपी ने सीओ सिकंदराबाद को जांच सौंपी है।
गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि दो अगस्त 2025 को बच्चों के विवाद में उसके साथ मारपीट, छेड़छाड़ व लूटपाट की घटना हुई थी। पुलिस ने आरोपितों से साठगांठ कर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने मुख्यमंत्री के दरबार में जाकर शिकायत करने की सोची।
नौ अगस्त को वह गोरखपुर गई थी, वहां पर उसकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उक्त व्यक्ति ने उससे मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया। महिला ने बताया कि 29 अगस्त को वह अकेली दोबारा गोरखपुर गई, जहां उसकी उस व्यक्ति से फिर मुलाकात हुई। व्यक्ति ने महिला को मुख्यमंत्री से मिलवाने का झांसा दिया।
पीड़ित महिला उसकी बातों में आ गई और उस व्यक्ति के साथ चली गई। आरोप है कि आरोपित व्यक्ति ने उसे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और 20 हजार रुपये ठग लिए। आरोपित ने उसके साथ फोटो भी खीचें और वीडियो भी बनाया। अब वह ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपित व्यक्ति ने उसके विपक्षी पक्ष को उसके फोटो व वीडियो भी दिया है।
आरोपित ने पुलिस की वर्दी का फोटो भेज जाल में फंसाया
महिला ने बताया कि नौ अगस्त को जब वह गोरखपुर गई थी, तो आरोपित व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी। वहां से लौटने पर उक्त व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो महिला को मोबाइल पर भेजकर अपने जाल में फंसा लिया। हालांकि पुलिस की वर्दी में भेजा गया फोटो कंप्यूटर से एडिट किया हुआ है।
सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बहुत जल्द मामले का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।