Bulandshahar News : सड़क हादसे, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर समेत पांच लोगों की चली गई जान ... कई गंभीर घायल
Bulandshahar News बुलंदशहर के अनूपशहर में अलग-अलग सड़क हादसों में हमीरपुर के ट्रक ड्राइवर और क्लीनर समेत पांच लोगों की जान चली गई। एक घटना में खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। अन्य घटनाओं में बाइक और भैंसा-बुग्गी की टक्कर में भी लोगों की जान गई।

जागरण संवाददाता, अनूपशहर (बुलंदशहर) । जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में हमीरपुर जनपद निवासी ट्रक चालक और क्लीनर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाओं के दौरान सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिए हैं। दुर्घटना के दो मामलों में तहरीर दे दी गई है और तीन में पुलिस जांच कर रही है।
अनूपहशहर में रविवार तड़के चार बजे बुलंदशहर रोड पर गांव करनपुर के पास सड़क पर खड़े ट्रक में 14 टायर ट्रक संख्या यूपी 91 टी 4674 ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान हुई आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से निकलकर दौड़े। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के केबिन में फंसे चालक तथा क्लीनर को बामुश्किल बाहर निकाला और सीएचसी अनूपशहर पहुंचाया। चिकित्सकों ने 46 वर्षीय चालक इमरान पुत्र फारुख निवासी पठनऊ रांठ जिला हमीरपुर को मृत घोषित कर दिया।
घायल क्लीनर 40 वर्षीय मुकेश पुत्र रामेश्वर निवासी मुहल्ला मोहनपुरा राठ जिला हमीरपुर को सीएचसी से अलीगढ़ रेफर किया गया। अलीगढ़ में उपचार के दौरान मुकेश की भी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से क्षतिग्रस्त ट्रक को एक तरफ करवारकर जाम खुलवाया। ट्रक मारने वाले ट्रक का चालक फरार हो गया। पुलिस ने मृतक चालक और क्लीनर के शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए हैं।
उधर शिकारपुर रोड स्थित गांव ख्वाजपुर मीरपुर निवासी नरायन सिंह का बेटा पवन 12 सितंबर को घर का सामान लेने के लगए बाइक से बुलंदशहर के लिए गया था। काली नदी के पास शिकारपुर की तरफ से आए ट्रक ने उसके बेटे की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक के अगले पहिए में उनका बेटा और बाइक फंस गई और ट्रक काफी दूर तक सड़क पर घसीटता ले गया। पवन की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उधर सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के कांवरा रोड पर भैंसा-बुग्गी से बाइक सवार गांव भराना निवासी देवेंद्र सिंह का बेटा 25 वर्षीय सुमित टकरा गया। सुमित अपने बीमार पिता को खाना देकर बाइक से घर लौट रहा था। दुर्घटना में सुमित की मौत हो गई। सुमित की एक साल पहले ही शादी हुई थी। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम स्वजन को सौंप दिया है और भैंसा बुग्गी दौड़ा रहे क्षेत्र के ही गांव मुरादाबाद निवासी आरोेपित दीपक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खुर्जा में अलीगढ़ के मुहल्ला सराय गोआली कोल निवासी 36 वर्षीय दिव्यांग रिंकू पुत्र रामवीर सिंह रविवार दोपहर काे ट्राई साइकिल पर सवार होकर पहासू जा रहा था। जब वह छतारी मार्ग पर अल्लीपुर गांव के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान उसकी ट्राई साइकिल पलट गई। पुलिस ने घायल रिंकू को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।