Bulandshahar News: लौकी का कोफ्ते खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की तबीयत बिगड़ी, बेटे की मौत
बुलंदशहर के गेसूपुर गांव में लौकी के कोफ्ते खाने से एक ज्वैलर्स के परिवार में फूड प्वाइजनिंग हो गई। पांच लोग बीमार हुए जिनमें से 18 वर्षीय हर्षित की अस्पताल में मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों की हालत खतरे से बाहर है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गाँव में खाने में जहर मिलाने की अफवाह है।

संवाद सहयोगी, जागरण सिकंदराबाद/बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गेसुपूर में ज्वैलर्स ने परिवार के साथ लौकी के कोफ्ते की सब्जी खाई थी। सब्जी से फूड प्वाइजनिंग के चलते ज्वैलर्स के परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ज्वैलर्स के पुत्र की मौत हो गई। परिवार के अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
क्षेत्र के गांव गेसूपुर निवासी अशोक कुमार उर्फ सोनी गांव में ही ज्वेलरी की दुकान संचालक है। परिवार में उसकी पत्नी ममता, बड़ा पुत्र मनीष, छोटा पुत्र हर्षित व पुत्री मनीषा हैं।
क्षेत्र के गांव गेसूपुर में परिवार ने खाई थी लौकी के काेफ्ते की सब्जी
अशोक ने बताया कि बुधवार की शाम को सभी लोगों ने घर पर लौकी के कोफ्ते की सब्जी से खाना खाया था। खाना खाने के दो घंटे बाद परिवार के सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन आसपास के लोगों ने सभी को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने 18 वर्षीय हर्षित की हालत बिगड़ने पर ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
छोटे बेटे हर्षित की मौत
पीड़ित अशोक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे उसके छोटे पुत्र हर्षित की मौत हो गई। पुत्र हर्षित गांव में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। पीड़ित ने परिवार के अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई है। शुक्रवार को पीड़ित स्वजन ने शव का बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि गांव में खाने में किसी रंजिशन के चलते विषैला पदार्थ मिलाने की बात कही जा रही है। पीड़ित अशोक ने इसे केवल अफवाह फैलाना बताया।
सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि गांव में पुलिस को भेजा गया था। पीड़ित परिवार ने कोई शिकायत नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।