UP News: युवक को सांप ने डसा, मौत, जिंदा होने की आस में लोगों ने शव को बांधकर नहर में डाला
Bulandshahr News सांप के डसने के बाद अंधविश्वास का एक और मामला सामने आया है। बुलंदशहर के मढैया खुर्द निवासी युवक को सांप ने डस लिया। समय पर उपचार न मिलने पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार वाले युवक के जिंदा होने की उम्मीद में गंग नहर ले गए और शव को पानी में डाल दिया।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। सर्पदंश के बाद अंधविश्वास कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसका एक और उदाहरण सामने आया है। सांप के डसने पर समय पर उपचार न मिलने पर जिले में एक युवक की मौत हो गई।
सांप को पकड़ अपने साथ ले गया युवक
ऊंचागांव कस्बे की मढैया खुर्द निवासी एक युवक दुकान में निकले सांप को पकड़ कर अपने साथ ले गया था। रास्ते में सांप ने युवक को डस लिया। सर्पदंश से युवक की हालत बिगड़ने पर स्वजन ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन युवक का जहर उतारने और जिंदा होने की आस को लेकर कस्बे के बीच होकर गुजर रही गंग नहर पर ले गए। शव के पैर में रस्सी बांधकर उसे पानी में डाल दिया।
ऊंचागांव के मजरा मड़ैया खुर्द निवासी 30 वर्षीय धीरज पुत्र भोलू सोमवार को सामान लेने के लिए गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जब धीरज बाजार से लौट रहा था। तभी कस्बे की एक दुकान में सांप निकल आया। जिसको देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। धीरज ने मौके पर एकत्र भीड़ को अलग करते हुए सांप को पकड़ लिया और अपने साथ ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि धीरज को रास्ते में सांप ने डस लिया। इसके बाद धीरज घर पर खाना खाने के बाद सो गया।
आधी रात के बाद हालत बिगड़ने पर ले गए सीएचसी
आधी रात के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन को धीरज के सांप के डसने की जानकारी हुई। हालत बिगड़ने पर युवक को उपचार के लिए ऊंचा गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हालत खराब होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजन युवक के शरीर से जहर उतारने और जिंदा होने की आस को लेकर कस्बे के बीच होकर गुजर रही गंग नहर में शव के पैर में रस्सी बांधकर पानी में डाल दिया।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में घर में सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा, 11 साल की तमन्ना और सात वर्ष के पारस की मौत
कई घंटे पानी में पड़े रहने और जिंदा होने की आस टूटने के बाद शव को नहर से बाहर निकाल कर गंगा पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bijnor: कोबरा से भी खतरनाक सांप ने युवक को डसा, लगाए 32 एंटी वैनम इंजेक्शन और फिर जो हुआ उसे देख परिवार...
डसने के घंटों बाद लाए अस्पताल
सीएचसी प्रभारी डा.सोवीर सिंह ने बताया कि सांप के डसने के घंटों बाद और जहर के शरीर में फैल जाने के बाद युवक को अस्पताल लाया गया था। जिसको एंटी वेनम के दो इंजेक्शन लगाए गए थे। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। धीरज को सांप के डसने पर समय से परिजन अस्पताल लेकर आ जाते, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।