Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली में भारी बारिश की वजह से लतीफशाह के बाद मुजफ्फरपुर बीयर भी करने लगा ओवरफ्लो

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:43 PM (IST)

    चंदौली जिले में लगातार बारिश से लतीफशाह और मुजफ्फरपुर बीयर ओवरफ्लो हो गए हैं जिससे कर्मनाशा नदी में उफान आ गया है। मूसाखांड़ बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी किनारे के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात है और अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

    Hero Image
    बारिश से लतीफशाह के बाद मुजफ्फरपुर बीयर भी करने लगा ओवरफ्लो

    जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) लगातार बारिश से लतीफशाह के साथ मुजफ्फरपुर बीयर शुक्रवार को ओवरफ्लो करने लगा। मूसाखांड़ बांध को सुरक्षित रखने के लिए 11988 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। लतीफशाह बीयर के लगातार दूसरे दिन ओवरफ्लो करने से कर्मनाशा नदी उफनाने लगी है। नदी किनारे बसे लोगों सहित निचले इलाके के गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात्रि से प्रारंभ हुई बारिश पूरे दिन रिमझिम फुहार के चलते पहाड़ों के नार, खोर, झील के संचालित होने का क्रम जारी है। कर्मनाशा सिस्टम पर आधारित मूसाखांड़ बांध की क्षमता 363 फीट है। लेकिन बांध की खस्ता हालत को देखते हुए 31 अगस्त तक 354 फीट पानी मेंटेन करने का दिशा निर्देश है। बांध से 11988 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से लतीफशाह बीयर अपनी क्षमता से अधिक 291.50 फीट पानी हो जाने से 4.25 फीट पानी डिस्चार्ज हो रहा है।

    यह भी पढ़ें गंगा में उफान तो बाढ़ में कोबरा ने काढ़ा फन, खेतों से लेकर घर तक सांपों की दहशत

    शाम तक 16632 लतीफशाह बीयर से लगभग साढ़े चार फीट पानी पूरे दिन ओवरफ्लो करता रहा। बीयर के लगातार ओवरफ्लो करने से कर्मनाशा नदी उफनाने लगी है। चंद्रप्रभा बांध सहित अन्य जलाशयो में तेजी से पानी इकट्ठा होने लगा है। चंद्रप्रभा सिस्टम पर आधारित मुजफ्फरपुर बीयर अपने निर्धारित क्षमता 315.50 को पार करते हुए 315. 10 फीट पानी पहुंच जाने के कारण लगभग डेढ़ फीट यानी 375.2 क्यूसेक पानी ओवरफ्लो करते हुए चंद्रप्रभा नदी में डिस्चार्ज हो रहा है।

    यह भी पढ़ेंसोनभद्र ड्यूटी पर PAC कांस्टेबल ने की आत्महत्या, मानसिक स्वास्थ्य पर उठा सवाल

    कर्मनाशा नदी में उफान

    कर्मनाशा सिस्टम से लगातार पानी छोड़े जाने व लतीफशाह बीयर के ओवरफ्लो करने की स्थिति में शहाबगंज कर्मनाशा नदी में उफान आ गया। नदी के तटवर्ती गांव के लोगों को सजग कर दिया गया है। उम्मीद है कि बांध से पानी छोड़े जाने की स्थिति रात्रि में भी इसी प्रकार बनी रही तो टीरो, सवैया, परासी कला, भूसी भोड़सर, गोविंदीपुर, मानिकपुर, केरायगांव समेत अन्य गांवों का प्रभावित होना तय है।

    यह भी पढ़ें आजमगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के 60 हजार रुपये पीड़ितों को कराए वापस, अपनाया यह तरीका

    सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद

    लतीफशाह बीयर, मूसाखाड़ बांध पर पहुंचने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। लतीफशाह बीयर तट से काफी दूर बैरियर लगाकर सैलानियों को रोक दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारी चकिया मुख्यालय पर कैंप कर दिए हैं। विभागीय उच्चाधिकारी जलाशयों की पल-पल की स्थिति की जानकारी लेने में लग गए हैं। दोपहर बाद बारिश थमने के साथ ही धूप निकल आने से अधिकारी सहित आमजन ने राहत की सांस ली।

    यह भी पढ़ें आजमगढ़ में मिलावटखोरी में 104 काराेबारी शाम‍िल, 21.46 लाख का लगाया गया अर्थदंड

    बोले अध‍िकारी

    बारिश के चलते बांध सहित बीयर सुरक्षित रखते हुए पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। बांध, बीयर से पानी छोड़े जाने के क्रम में बदलाव लगातार जारी है। पल-पल की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। - हरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, चंद्रप्रभा प्रखंड। 

    यह भी पढ़ेंबलरामपुर डायलिसिस सेंटर में मरीजों को एक साल का इंतजार क्यों? जि‍तनी बड़ी चुनौती न‍िदान से उतना ही परहेज