Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली के मुगलसराय में प्रेम प्रसंग में युवक चढ़ा टावर पर, पुल‍िस प्रशासन बचाव में जुटा, देखें वीड‍ियो...

    चंदौली जि‍ले के मुगलसराय में एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते राम मंदिर क्षेत्र स्थित टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस युवक को समझाने का प्रयास कर रही है और उसकी मानसिक स्थिति को समझने की कोशिश जारी है।

    By Birla Shankar Singh Edited By: Abhishek sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    मुगलसराय में प्रेम प्रसंग में युवक के टावर पर चढ़ने के बाद पु‍ल‍िस प्रशासन उतारने में जुटा हुआ है।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के राम मंदिर क्षेत्र में स्थित एक टावर पर एक युवक सुबह चढ गया। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। परिजनों के अनुसार, युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍थानीय लोगों के अनुसार वह करीब पांच बजे टावर पर चढ़ा और 11:30 बजे टावर से नीचे उतरने लगा। पुल‍िस के अनुसार र‍ितेश श्रीवास्‍तव नाम का स्‍थानीय युवक टावर पर सुबह पांच बजे चढ़ा था। उतरने के बाद अब पुल‍िस युवक से पूछताछ कर रही है। 

    देखें वीड‍ियो

    युवक को टावर से नीचे उतारने के लिए पुलिस लगातार उससे बातचीत कर रही है और उसे समझाने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति को समझने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने युवक से संपर्क साधने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया है, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से नीचे लाया जा सके।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपने प्रेमिका के साथ संबंधों को लेकर परेशान था। उसके परिजनों ने भी इस मामले में पुलिस से मदद मांगी है। युवक के टावर पर चढ़ने की जानकारी होने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हैं और युवक की सलामती की कामना कर रहे हैं।

    पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के क्षेत्र से लोगों से युवक से संपर्क करवाने की कोश‍िश कर रही है। फायर ब्रिगेड की टीम भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयार है। अधिकारियों ने बताया कि यदि युवक ने टावर से कूदने का प्रयास किया, तो फायर ब्रिगेड की टीम उसे बचाने के लिए तत्पर है।

    इस घटना ने स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती पेश की है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और युवक को सुरक्षित तरीके से नीचे लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। युवक की स्थिति को देखते हुए, स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि वह युवक को जल्द से जल्द सुरक्षित नीचे लाने का प्रयास करें। इस घटना ने प्रेम संबंधों के तनाव को उजागर किया है। प्रशासन की कोशिशें जारी हैं और उम्मीद की जा रही है कि युवक को जल्द ही सुरक्षित नीचे लाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें वाराणसी में नाबालिग मां को चंद घंटे में अस्पताल से लौटाने की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, पुल‍िस ने बढ़ाई सुरक्षा