Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 07:02 PM (IST)

    पीडीडीयू नगर (चंदौली) रेल प्रशासन आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटना-मेरठ सिटी व बरौनी-लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

    Hero Image
    परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : रेल प्रशासन आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटना-मेरठ सिटी व बरौनी-लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ताकि परीक्षार्थियों के आवागमन में किसी प्रकार कर दिक्कत न होने पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून को 21.00 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में आरा, बक्सर, पीडीडीयू, वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुर स्टेशनों पर रूकेगी। इसमें शयनयाद श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे। बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 एवं 15 जून को 08.20 बजे बरौनी से प्रस्थान कर 21.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 एवं 16 जून को 20.00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन 09.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी। उक्त ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।

    हावड़ा व गया आने-जाने के परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

    03005 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 11, 14 व 17 जून, 2022 को 23.35 बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे गया पहुंचेगी। 03006 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 व 18 जून, 2022 को 23.55 बजे गया से प्रस्थान कर अगले दिन 17.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन बैन्डेल, अजीमगंज, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, नवादा एवं तिलैया स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में चेयरकार के दो, शयनयान श्रेणी के सात व साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे ।