Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रेक्षक ने ली भौगोलिक स्थिति की जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:08 PM (IST)

    इलिया (चंदौली) विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रेक्षक किरत पाल सिंह ने गुरुवार को बिहार प्रांत को जोड़ने वाले मालदह व महदाईच सीमा का निरीक्षण किया और भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली।

    Hero Image
    पुलिस प्रेक्षक ने ली भौगोलिक स्थिति की जानकारी

    जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रेक्षक किरत पाल सिंह ने गुरुवार को बिहार प्रांत को जोड़ने वाले मालदह व महदाईच सीमा का निरीक्षण किया और भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। स्टेटिक टीम से पूछताछ के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान एक दूसरे प्रांत में वाहनों की आवाजाही संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि बिहार प्रांत से आने तथा जाने वाले वाहनों की जांच करें। मादक पदार्थ, अवैध शराब, किसी भी तरह का असलहा तथा संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल उसके विरुद्ध कार्रवाई करें। थानाध्यक्ष अमित कुमार, गोविद सिंह, रमेश कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें