Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: दाल, मसालों की महंगाई से फीका हुआ थाली का स्वाद, गृहणियां परेशान

    By pradeep kumar singhEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 05:18 PM (IST)

    अब दाल व मसाला परेशानी का सबब बनने लगे हैं। इनकी कीमतों में बढ़ोतरी ने गृहिणियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दाल में तड़का लगाने वाले मसालों के दाम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। इससे आम लोगों की गृहस्थी का बजट गड़बड़ा गया है। हालांकि सब्जियों के दाम में पहले की तुलना में गिरावट हुई है। इससे कुछ ही राहत मिली है।

    Hero Image
    दाल में तड़का लगाने वाले मसालों के दाम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। अब दाल व मसाला परेशानी का सबब बनने लगे हैं। इनकी कीमतों में बढ़ोतरी ने गृहिणियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दाल में तड़का लगाने वाले मसालों के दाम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। इससे आम लोगों की गृहस्थी का बजट गड़बड़ा गया है। हालांकि सब्जियों के दाम में पहले की तुलना में गिरावट हुई है। इससे कुछ ही राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अभी तक लोगों के दिलो दिमाग में टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक के साथ सब्जियों के ऊंचे दाम ही छाए हुए थे, लेकिन अब एक और मुश्किल बढ़ गई हैं। दाल के साथ मसालों के दाम भी पहले की अपेक्षा बढ़ गए हैं। इस समय अरहर की दाल 180 रुपये किलो की दर से बाजार में बिक रही है। हल्दी, जीरा, लौंग सहित अन्य मसालों के दाम भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं।

    किराना व्यापारी शमशेर यादव ने बताया कि अरहर के दाम में सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य दालों के दाम 10 से 30 रुपये तक बढ़ गए हैं। आटा व चावल के दाम भी बढ़े हैं। मसालों के दामों में तेजी आने का असर कारोबार पर पड़ रहा है। किराना व्यापारी दीपक जायसवाल का कहना है कि बाजार में उतार चढ़ाव लगा रहता है। पिछले कुछ दिनों से दालों और मसालों के दामों में जिस प्रकार से तेजी आई है, वह पहले नहीं देखने को मिलती थी।

    यह भी पढ़ें: Deoria Murder: यूपी का वह हत्याकांड जिसने मचा दिया बवाल, सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक खूब है चर्चा

    बोलीं, गृहणियां -

    दाल रोटी में भी बाधा

    बढ़ते दामों ने गृहस्थी पर असर डाला है। इससे आम लोगों के सामने दाल रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सरकार को कोई नीति बनानी चाहिए।

    - गुंजा यादव, गृहिणी

    महंगाई पर नियंत्रण के लिए करें ठोस प्रयास

    सरकार को महंगाई पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास करना चाहिए। देखना चाहिए कि कहीं पर स्टाक डंप करके महंगाई को बढ़ावा तो नहीं दिया जा रहा है।

    - उर्वशी सिंह, गृहिणी

    महंगाई पर लगाएं रोक

    महंगाई क्यों बढ़ रही है। कभी सब्जी तो कभी दाल, मसाले के दाम, इसको लेकर सरकार को देखना चाहिए। इस पर रोक लगाने का प्रयास किया जाय।

    - रीतू खरवार, गृहिणी

    गृहस्थी चलाने में मुश्किल

    अब तो गृहस्थी चलाने में मुश्किल होने लगी है। सब्जी के बाद अब दाल की कीमत बढ़ गई। मसाले के दाम बढ़ गए। क्या किया जाय, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

    - सविता देवी, गृहिणी

    यह भी पढ़ें: UP News: व्‍हॉट्सऐप पर वीड‍ियो कॉल कर र‍िसीव करते ही द‍िखी निर्वस्त्र लड़की, फ‍िर...

    खाद्य सामग्रियों की कीमतें

    खाद्य सामग्री - 03 सितंबर 03 अक्टूबर

    दाल -

    अरहर 110 180

    मूंग 105 128

    चना 65 85

    मटर 60 80

    मसाला -

    जीरा 680 800

    सौंफ 220 250

    काली मिर्च 610 900

    छोटी इलायची 2000 3200

    बड़ी इलायची 925 1150

    लौंग 900 1200

    नोट- यह मूल्य प्रति किग्रा की दर से स्थानीय बाजार पर आधारित है।