Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में यूपी के मंत्री आशीष पटेल के भाई की गाड़ी रोकने और जानलेवा हमला करने की कोशिश, बाइक लगाकर रोके थे रास्ता

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 10:17 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मंत्री आशीष पटेल के भाई पर चित्रकूट में जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। हमलावरों ने बाइक से रास्ता रोककर गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। अपना दल एस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बड़े भाई अरुण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पर तिलक समारोह से लौटते समय जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। घटना रविवार देर रात हनुमानगंज मार्ग पर हुई। मुन्ना सिंह निवासी लोरी हनुमानगंज ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी पुष्पलता सिंह गांव की प्रधान हैं, जिसके चलते कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     


    घटना रात करीब 10 बजे की है। मुन्ना सिंह मानिकपुर से तिलक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हनुमानगंज मुख्य मार्ग पर दिलीप सिंह के ट्यूबवेल के पास दो युवक बाइक लगाकर रास्ता रोककर खड़े थे। गाड़ी की रोशनी में पहचान होने पर पता चला कि वे सोनू पुत्र लालमन निवासी कोलसा मजरा लौरी और आशीष सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी जगजीत सिंह का पुरवा हैं।

     

     

    दोनों ने कार रोकने की कोशिश की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मुन्ना सिंह के अनुसार विवाद के दौरान आशीष ने तमंचा निकाल लिया। यह देखकर उन्होंने कार को पीछे मोड़ा और कच्चे रास्ते से गांव की ओर भाग निकले। पीछे से आरोपित गाली देते रहे। इसी दौरान सोनू का रिश्तेदार हीरो उनके घर तक पहुंच गया, लेकिन वीडियो बनाए जाने पर वह भी बाइक से भाग गया।

     

    तहरीर में सोनू का पिता लालमन, राजेश उर्फ पहलवान और उसके बेटे को भी आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि सभी घर के बाहर जुटकर हत्या की धमकी देते रहे। रैपुरा थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोनू और आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।