जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- सुप्रीम कोर्ट ने किया उचित, राहुल वास्तव में गए हैं बौखला
राहुल गांधी द्वारा सेना पर की गई टिप्पणी के बाद चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि राहुल गांधी बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को सही फटकार लगाई है। जगद्गुरु ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों को भी अनुचित बताया और कहा कि सेना पर सवाल उठाना शहीदों का अपमान है।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। सेना पर की गई टिप्पणी के बाद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने तलब किया। इसके बाद चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वाकई में अब बौखला गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को जो फटकार लगाई, वह बिल्कुल सही है।
भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व विपक्ष के नेता राहुल गांधी को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि राहुल गांधी वास्तव में बौखला गए हैं। आपरेशन सिंदूर पर जो विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा उनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसे हो गई है।
तुलसीपीठ में कुछ टीवी चैनल के बात करते हुए जगद्गुरु ने कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि अगर राहुल गांधी वास्तव में भारतीय होते, तो इस तरह का बचकाना बयान कभी न देते। उन्होंने विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया। बोले, आपरेशन सिंदूर का विरोध करने वालों की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। सेना पर सवाल उठाना शहीदों का अपमान है। ऐसा करने वाले देशहित नहीं, केवल सियासत देख रहे हैं।
अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ पर जगद्गुरु ने कहा कि भारत कभी किसी के दबाव में नहीं झुकता। देश की अस्मिता, सेना और संप्रभुता के मामले में कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि राजनीति अलग चीज है, लेकिन जब बात भारत माता और सैनिकों की हो, तो सभी दलों को एक सुर में बोलना चाहिए। वहीं, जगद्गुरु ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से चार के मौत की पुष्टि हुई है लेकिन मरे तो बहुत होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।