Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शबरी जल प्रपात में कोरोना वीकेंड पर रही सतर्कता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jul 2021 07:46 PM (IST)

    संवाद सहयोगी मानिकपुर (चित्रकूट) कोरोना संक्रमण को लेकर दो दिनों के बंदी के बीच रविव

    Hero Image
    शबरी जल प्रपात में कोरोना वीकेंड पर रही सतर्कता

    संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : कोरोना संक्रमण को लेकर दो दिनों के बंदी के बीच रविवार को शबरी जलप्रपात पर्यटकों से फिर गुलजार रहा। पर्यटकों के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। क्योंकि पिछले कोरोना वीकेंड में तीन सैलानियो की प्रपात में बहकर डूब जाने से मौत हो गई थी। छुट्टियों के बीच सैलानियों ने भी जमकर प्राकृतिक का आनंद उठाया। मानिकपुर तहसील के विध्य पर्वत स्थति शबरी जल प्रपात आम दिनों के अपेक्षा रविवार को सैलानियों से भरा नजर आया। सुबह से रुक रुक कर हो रही बरसात के बीच पूरी शबरी जल प्रपात खिला-खिला नजर आया। प्रकृति के बीच पाकर पर्यटकों खूब जमकर आनंद किया। प्रयागराज से पूरे परिवार के साथ आए दीपक सिंह व रमेशचंद्र ने बताया कि वह कई साल से चित्रकूट घूमने आते रहे हैं। यहां आकर खुद को प्रकृति के बीच खो जाते हैं। महोबा से आए राजकुमार पटेल , बांदा के दुर्गा प्रसाद , बालगोविन्द ने बताया कि चित्रकूट भगवान राम की तपोभूमि है, यहां आना बड़े सौभाग्य की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते सप्ताह घटना से लिया सबक

    बीते सप्ताह बांदा जनपद के अतर्रा से आए तीन सैलानियों के डूबने की घटना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। वाटरफॉल के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव के र्निर्दश मारकुंडी थाना प्रभारी रमेशचंद्र मय पुलिस फोर्स के साथ पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील करते रहे।