Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिलने से देवरिया में सनसनी, मौके पर पहुंचे एसपी

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 03:17 PM (IST)

    देवरिया के लार क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हरिकुंडावल गांव में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।

    Hero Image

    घटनास्थल पर जाते पुलिस अधिकारी। जागरण

    संवादसूत्र लार/देवरिया। लार क्षेत्र के हरिकुंडावल गांव में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बगल में मिला।युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची लार पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।एसपी, एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लार थाना क्षेत्र हरिकुंडावल गांव निवासी की 20 वर्षीय पुत्री का शव घर के बगल में स्थित गली में संदिग्ध परिस्थितियों में देख लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

     

    पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

     

    गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सहित पहुंची पुलिस टीम ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। मामले की गंभीरतारता को देखते हुए एसपी, एडिशल एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई।

     

    डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण

     

    युवती का शव मिलने पर घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए डॉग स्क्वॉयड व फारेंसिक टीम भी पहुंच कर निरीक्षण कर जांच पड़ताल किया ।