Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया कलेक्ट्रेट में गरजे अधिवक्ता, बोले- मांगें नहीं मानी तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:22 PM (IST)

    देवरिया में तहसील बार एसोसिएशन के समर्थन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन भी उतरे। अधिवक्ताओं ने तहसील से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया और 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। तहसील के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई गई। तहसीलदार सदर पर न्यायिक कार्यों में देरी का आरोप लगाया गया। अधिवक्ताओं ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

    Hero Image
    दीवानी न्यायालय परिसर में प्रदर्शन करते अधिवक्ता। जागरण

    विधि संवाददाता, देवरिया। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के आंदोलन के समर्थन में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन भी उतर आया है। तहसील से लेकर दीवानी न्यायालय परिसर व कलेक्ट्रेट तक अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में पहुंचकर 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह को सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सामंत मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में पहुंचे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के सहयोग के कारण आंदोलन उग्र रूप ले लिया। अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे व तहसील के अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई।

    प्रमुख मांगों में तहसीलदार सदर के न्यायिक कार्यों में अनावश्यक देरी व पारदर्शिता न होने, एक पक्षीय आदेश करने, कायमी प्रार्थना पत्र को पटल पर न लाने, आय, जाति, निवास व ईडब्ल्यूएस में हो रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया।

    अधिवक्ताओं के गुस्सा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। अधिवक्ताओं का आरोप है कि कर्मचारियों को भड़का कर अधिवक्ताओं के विरुद्ध गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है। यदि प्रशासन की नींद नहीं टूटी तो अधिवक्ता प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- UP News: मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से मंदिर में रचाई शादी, मतांतरण का मुकदमा दर्ज

    इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, मंत्री अर्जुन यादव, जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर उर्फ प्रीतम मिश्र, मंत्री जय प्रकाश मिश्र, सुभाष चंद्र राव, सिंहासन गिरी, वैभव कांत मिश्र, लोकनाथ पांडेय, ऋषिराज मिश्र, संदीप सिंह पाल, युगुल किशोर तिवारी, रामेश्वर सिंह, अजय कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार शाही, राजाराम आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।