Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शशि थरूर की अगुवाई वाले सर्वदलीय टीम में शामिल थे देवरिया सांसद, बताया क्यों जरूरी था सीजफायर

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 10:52 AM (IST)

    देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका ब्राजील जैसे देशों में भारत का पक्ष रखने भेजा था। सांसद ने बताया कि इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब किया और विश्व मंच पर भारत की बात रखी। प्रवासी भारतीयों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की।

    Hero Image
    अमेरिका, ब्राजील, कोलंबिया आदि देशों में किया भारत का प्रतिनिधित्व। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी। जागरण

    सुधांशु त्रिपाठी, जागरण, देवरिया। आतंकवाद सिर्फ हमारी नहीं, पूरे विश्व की समस्या है। अमेरिका जैसा शक्तिशाली राष्ट्र स्वयं इसका भुक्तभोगी रहा है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम में जो कुकृत्य किया, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने उसका ऐसा जवाब दिया, जो पाकिस्तान समर्थित आतंकी कभी नहीं भूलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका, ब्राजील, कोलंबिया आदि देशों में भारत का पक्ष रखकर लौटे देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने वैश्विक मंच पर भारत की बात को गंभीरता से रखा। दैनिक जागरण से मोबाइल फोन पर हुई विशेष बातचीत में देवरिया सांसद ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के मुद्दे पर अपनी बात रखी।

    देवरिया सांसद ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का पक्ष बताने के लिए कई सर्वदलीय प्रतिनिधियों को विदेश दौरे पर भेजा। कांग्रेसी नेता शशि थरूर की अगुवाई वाली टीम में वह प्रमुख हिंदी भाषी सदस्य थे।

    अमेरिका, ब्राजील, कोलंबिया, पनामा और गुयाना दौरे के दौरान आतंकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करने का काम किया। सांसद ने बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक मंच पर भारत की संप्रभुता, सुरक्षा के अलावा अर्थव्यवस्था व विश्व शांति को लेकर राष्ट्र प्रमुखों व विदेशी राजनयिकों से वार्ता की। हमारे टीम लीडर शशि थरूर ने प्रवासी भारतीयों के सामने हिंदी में जहां भी संबोधन की जरूरत हुई, मुझको ही आगे किया। इस दौरे पर हम पीएम मोदी के संदेश को दुनिया में पहुंचाने में सफल रहे।

    सीजफायर के समय और वजह को लेकर हुए सवाल पर देवरिया सांसद ने बताया कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हम विकसित और समृद्ध भारत के लिए संकल्पित और प्रयासरत हैं। भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था इस प्रकिया में निरंतरता बनी रहे, इसके लिए सीजफायर जरूरी था।

    सांसद ने बताया कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया पाकिस्तान के कुकृत्यों से वाकिफ है। हमारी सर्वदलीय टीम ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत अन्य देशों के राजनयिकों को आपरेशन सिंदूर की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। सभी ने भारत सरकार के रुख का समर्थन किया है।

    सांसद ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध आपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया। हमारी सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर जाकर न केवल उनके कई आतंकी ठिकानों और एयरबेस को बर्बाद किया बल्कि पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को भी नाकाम किया।

    प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

    सांसद शशांक मणि ने बताया कि शशि थरूर की अगुवाई वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में मेरे साथ-साथ सांसद शांभवी चौधरी, डा. सरफराज अहमद, गंती हरीश मधुर, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या, मिलिंद देवड़ा, सुदीप बंद्योपाध्याय और दो गैर-राजनेता तरनजीत सिंह संधू, डा. वरुण जेफ भी शामिल रहे। प्रवासी भारतीयों और भारतीय डायस्पोरा ने हम सभी का बड़े उत्साह से स्वागत और अभिनंदन किया।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन सिंदूर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की जमकर सराहना की। विदेश में भी भारतीय परिधान धोती कुर्ता पहनने के सवाल पर सांसद बोले कि हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा के लोग हैं। अगर हम भारतीय परिधानों और राष्ट्रभाषा हिंदी का सम्मान नहीं करेंगे तो कौन करेगा। हर भारतीय को अपनी परंपरा और संस्कृति का निर्वहन करना ही चाहिए।