UP PET 2025: तबीयत खराब बताकर पेपर लेकर फरार हुआ छात्र, दो कक्ष निरीक्षकों समेत तीन पर मुकदमा
देवरिया के अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी प्रवीण कुमार यादव तबीयत खराब होने का बहाना करके परीक्षा समाप्त होने से पहले ही प्रश्नपत्र लेकर बाहर चला गया। केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर परीक्षार्थी और दो कक्ष निरीक्षकों अवधेश कुमार सिंह और सुरेंद्र प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। अशोक इंटरमीडिएट कालेज डुमरी में शनिवार की शाम द्वितीय पाली की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के समाप्त होने के पहले ही परीक्षार्थी तबीयत खराब होने की बात कहकर प्रश्नपत्र लेकर बाहर निकल गया। इस मामले में अधिकारी देर रात माथापच्ची करते रहे। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर परीक्षार्थी सहित दो कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
रामपुर कारखाना के अशोक इंटर कालेज को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। जिसमें शनिवार की दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान प्रवीण कुमार यादव नामक एक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था।
परीक्षा समाप्ति होने से कुछ देर पहले ही वह अपना ओएमआर भर लिया था और कक्ष निरीक्षकों से तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए प्रश्नपत्र लेकर वह बाहर निकल गया। थोड़ी देर बाद जब इसकी जानकारी हुई तो केंद्र व्यवस्थापक सहित ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षकों का माथा ठनका । चौराहे सहित आसपास उसकी खोज होने लगी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें- Deoria Flood Alert: सरयू नदी खतरे के निशान से 1.3 मीटर ऊपर, राप्ती-गोर्रा का जलस्तर स्थिर
मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र नाथ तिवारी ने परीक्षा में शामिल आरोपित अभ्यर्थी प्रवीण कुमार यादव तथा कक्ष निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व सुरेंद्र प्रसाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार राय ने बताया कि मामले में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत अभ्यर्थी सहित दो कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।