युवती की शिकायत पर पुलिस के शिकंजे में फंसा मॉल मालिक, लपेटे में आई पत्नी और साला, कई दिनों से चर्चा में था मामला
देवरिया के राघव नगर में स्थित एसएस मॉल के मालिक उसकी पत्नी और साले के खिलाफ मतांतरण कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक हिंदू युवती ने आरोप लगाया कि मॉल मालिक उस्मान और उसके परिवार वाले उस पर मतांतरण का दबाव बना रहे थे। युवती ने छेड़खानी और अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के राघव नगर स्थित एसएस मॉल व ईजी मार्ट के मालिक, उसकी पत्नी व साले के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात मतांतरण कराने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ईजी मार्ट में काम करने वाली हिंदू युवती ने मॉल के मालिक, उसकी पत्नी व साले के विरुद्ध मतांतरण कराने समेत कई आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी थी।
युवती ने मॉल के मालिक उस्मान पुत्र इस्माइल अंसारी, उसकी पत्नी तरन्नुम खातून और बरडीहा लाला का रहने वाला साला गौहर अली पुत्र मंसूर अली पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप है कि मतांतरण के लिए दबाव दे रहे थे।
जबदस्ती संबंध बनाने के लिए कपड़े फाड़ दिए। वीडियो बनाकर प्रसारित करने की धमकी देकर चुप रहने का दबाव बनाया। लोकलाज वश चुप रही। नौकरी छोड़ दी। इस मामले में महिला ने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद सीओ को शपथ पत्र के साथ 16 मार्च 2025 को शिकायत की, लेकिन सीओ ने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ऐसे में तीन दिन पूर्व युवती ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। एसपी ने इसकी जांच एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह को सौंपी।
जांच के बाद रविवार को एडिशनल एसपी के निर्देश पर कोतवाली में तीनों के विरुद्ध मतांतरण कराने के अलावा छेड़खानी करने, अश्लील वीडियो बनाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर मॉल के मालिक, उसकी पत्नी व साले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।