देवरिया में पानी में उतराता मिला युवक का शव, सीमा विवाद में उलझी पुलिस
देवरिया के महुआनी चौराहे के पास एक अज्ञात युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान नहीं हो पाई है। बरियारपुर और कोतवाली पुलिस के बीच सीमा को लेकर विवाद हुआ, जिसे बाद में सुलझा लिया गया। बरियारपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। महुआनी चौराहा के पास सोमवार की सुबह सड़क किनारे पानी में उतराया हुआ एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब सड़क के बगल में पानी में औंधे मुंह पड़ा शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर बरियारपुर थाना व कोतवाली पुलिस और यूपी-112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
शव मिलने के बाद दोनों थानों के बीच सीमा को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। बाद में मौके पर पहुंचे कोतवाल विनोद सिंह और बरियारपुर थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने आपसी सहमति से यह तय किया कि शव बरियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला है।
बरियारपुर थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस की सहमति से यह स्पष्ट किया गया है कि शव बरियारपुर थाना क्षेत्र में पाया गया है। शव को मोर्चरी हाउस में रखा गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।