UP News: एटा के जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह निलंबित, बुलंदशहर में तैनाती के दौरान वित्तीय गड़बड़ी के आरोप
बुलंदशहर में तैनाती के दौरान अनियमितताओं के आरोपों में एटा के जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन पर वित्तीय गड़बड़ियों गुणवत्ताहीन कार्य कराने और ऑडिट आपत्तियों का समय से निस्तारण न करने जैसे आरोप हैं। शासन ने उन्हें पंचायती राज निदेशालय से संबद्ध कर दिया है और विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। मेरठ के मंडलायुक्त को जांच सौंपी गई है।

जागरण संवाददाता, एटा। बुलन्दशहर में तैनाती के दौरान अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों में एटा के जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया है। उन पर अन्त्येष्टि स्थल के आवंटन व निर्माण कार्य में अनियमितताएं, क्षेत्र पंचायत निधि से गुणवत्ताहीन कार्य कराए जाने, वित्तीय मामलों में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप हैं।
एटा के जिला पंचायत राज अधिकारी निलंबित
शासन स्तर से भेजे निलंबन आदेश में आरोप है कि उन्होंने ऑडिट आपत्तियों का समय से निस्तारण नहीं किया, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना और विधान मंडल से जुड़े प्रकरणों में उदासीनता जैसे गंभीर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।
बुलंदशहर में तैनाती के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोप
शासन ने सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के तहत प्रीतम सिंह को निलंबित करते हुए पंचायती राज निदेशालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जांच अधिकारी के रूप में आयुक्त मेरठ मंडल को नामित किया गया है और एक माह के भीतर विस्तृत आख्या भेजने के निर्देश दिए हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें पंचायत राज अधिकारी तीन माह पूर्व ही बुलंदशहर से तबादले पर एटा आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।