Weather Update: भारी बारिश के कारण 12वीं तक के स्कूल बंद, भीगते हुए बच्चे लौटे घर; कैसा रहेगा एटा का मौसम
एटा जिले में भारी वर्षा के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। जिलाधिकारी ने स्कूल खुलने के बाद शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया जिससे भीगते हुए बच्चे घर लौटे। लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक के स्कूल-कॉलेज बंद हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए यह आदेश जारी किया है और वर्षा की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

जागरण संवाददाता, एटा। जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। बच्चे भीगते हुए स्कूलों में पहुंचे और वर्षा के बीच ही वापस घर लौटे। स्कूल खुलने के बाद जिलाधिकारी ने शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए। वर्षा के चलते जनजीवन पर विपरीत असर पड़ रहा है।
यहां निरंतर वर्षा हो रही है। रविवार को भी दिनभर वर्षा हुई और फिर रात में तेजी से पानी बरसता रहा। सोमवार सुबह अभिभावक असमंजस में थे कि बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं।
डीएम ने जारी किए स्कूल बंद करने के आदेश, भीगते हुए लौटे बच्चे
तमाम बच्चे स्कूलों में पहुंच गए। सुबह 8:15 बजे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने स्कूलों में अवकाश करने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूल कालेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। विद्यालयों की तरफ से तमाम अभिभावकों को फोन किए गए तब वे बच्चों को लेने पहुंचे। जिस समय छुट्टी की गई उस समय वर्षा हो रही थी। भीगते हुए बच्चे घर पहुंचे। अभिभावकों का कहना था कि अगर छुट्टी का आदेश समय से जारी कर दिया गया होता तो वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने की कवायद नहीं करते।
इन जगहों पर होती रही बारिश
दूसरी तरफ जिले में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। जलेसर, अवागढ़, निधौली कला, मारहरा, मिरहची, सकीट राजा का रामपुर, जैथरा,अलीगंज आदि कस्बाई इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूल कालेज बंद हैं। हालांकि अवकाश अभी एक दिन का ही घोषित किया गया है। आगे की स्थिति वर्षा पर निर्भर करेगी।
जिलाधिकारी का कहना है कि वर्षा के चलते बच्चों को परेशानी ना हो इसलिए प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी विद्यालय बंद करने का आदेश दिया गया है। वर्षा की स्थिति पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।
लगातार हो रही वर्षा के कारण कासगंज के स्कूल कालेज रहे बंद
कासगंज। रविवार की देर रात से लगातार हो रही वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसी के चलते जिले के सभी परिषदीय 1263 विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश डीएम प्रणय सिंह के निर्देश पर बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने जारी किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से भी अवकाश की घोषणा की गई है। डीआईओएस डॉक्टर इंद्रजीत ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार को कक्षा एक से 12 तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। मंगलवार से विद्यालयों में सामान्य रूप से पढ़ाई शुरू होगी। लगातार वर्षा से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।