Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव का BJP पर वार कहा- GST बदलाव से गरीबों को नहीं मिलेगा कोई फायदा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:25 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जीएसटी को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करते समय व्यापारिक व्यवस्था सरल होने का दावा किया गया था लेकिन अब गरीबों को राहत देने के नाम पर स्लैब में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह बदलाव किसके हित में है और अब तक कौन मुनाफा कमा रहा था।

    Hero Image
    इटावा में पत्रकारों से बात करते अखिलेश यादव। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। जीएसटी में बदलाव को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा, आखिर जीएसटी में अब संशोधन की जरूरत क्यों पड़ी? यह संशोधन किसके लिए हुआ है। इससे गरीबों को क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आखिर किसे फायदा पहुंचाया जा रहा है यह सरकार को बताना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सैफई में  पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब जीएसटी लागू किया गया था, तो यह दावा किया गया था कि इससे व्यापारिक व्यवस्था सरल होगी और कारोबारियों को फायदा पहुंचेगा। लेकिन अब भाजपा सरकार गरीबों को राहत देने के नाम पर जीएसटी स्लैब में बदलाव करने को मजबूर हो चुकी है।

    यह बदलाव किसे हित में 

    पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल उठाए कि यह बदलाव असल में किसके हित में किया जा रहा है। इससे गरीबों को कोई लाभ नहीं होगा। लेकिन अब सरकार ने गरीबों के हित के नाम पर जीएसटी स्लैब में बदलाव करने की स्थिति स्वीकार की है। उन्होंने सवाल किया कि आखिरकार अब तक कौन मुनाफा कमा रहा था और किसको फायदा पहुंचाया जा रहा है।

    दिल्ली की हालत खराब है

    अखिलेश यादव ने कहा, अब  प्रदेश में चुनाव का लगभग एक साल का समय बचा है। हम भाजपा सरकार के नौ बजट देख चुके हैं, आखिरी बजट आने वाला है। दिल्ली की सरकार तीसरी बार चल रही है। फिर भी हालात खराब होते जा रहे हैं। हर बार यह बताया गया कि जीएसटी से व्यापार बेहतर होगा, लेकिन इसके उलट अब कई संशोधन करना पड़े। गरीबों को लाभ पहुंचाने के नाम पर स्लैब में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुनाफाखोरी की आदतें इतनी गहराई से जड़ें जमा चुकी हैं कि कोई भी संशोधन उसे नहीं रोक सकता।

    यह भी पढ़ें- GST New Rate: जीएसटी दरों का सुपर बूस्टर, कानपुर के चमड़ा कारोबार को होगा बड़ा आर्थिक लाभ

    comedy show banner
    comedy show banner