संकीर्तन यात्रा में हरे रामा हरे कृष्णा की गूंज
जागरण संवाददाता इटावा कस्बा बसरेहर में हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन यात्रा पीली कोठी

जागरण संवाददाता, इटावा : कस्बा बसरेहर में हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन यात्रा पीली कोठी से निकाली गई। संकीर्तन यात्रा की गूंज ने वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यात्रा में सैकड़ो लोग पहुंचे, महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पालकी के साथ डीजे की धुन से धूम मच गई। श्रीश्री गौर निताई सेवा संघ के मनुपुत्र दास ने बताया कि हम सभी को मानव देह प्राप्त है। इस शरीर को प्राप्त करने का एक मात्र उद्देश्य है कि परमात्मा से टूटे हुए संबंध को जोड़ना। उन्होंने भागवत गीता के ऊपर कई प्रवचन किए। संकीर्तन यात्रा में बिरला शाक्य, विजय प्रभु, लालजी पोरवाल, अमित पोरवाल, अमरनाथ पोरवाल, सुनील शास्त्री मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।