UP News: इटावा में चोर और ड्रोन की अफवाहों के बीच बच्चे की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इटावा के लालपुरा पजैया रानीबाग क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 12 वर्षीय फाहिल की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। बालक कबाड़ बीनने निकला था और उसका शव खून से लथपथ मिला। उसकी माँ की बीमारी से मौत हो चुकी है और वह ननिहाल में रहता था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, इटावा। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा पजैया रानीबाग क्षेत्र में 12 वर्षीय बालक फाहिल पुत्र शहंशाह निवासी गाड़ीपुरा नाला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव रक्त रंजित हालत में मिला।
वह सुबह कबाड़ बीनने के लिए अपने घर से निकला था। बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। वह कबाड़ बीनकर अपनी गुजर-बसर करता था। मां शाहीन की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है जबकि भाई-बहन भी नहीं है। वह तीन से चार माह पहले से ननिहाल में आकर रहने लगा था।
यह भी पढ़ें- Etawah News : बाइक का हैंडल छोड़कर किया स्टंट, रील के चक्कर में कटा 16 हजार 500 रुपये का चालान
पिता भी कबाड़ी का काम करते हैं। पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। क्षेत्र में पहले से ही चोरों के आने आने व ड्रोन की चर्चाओं के चलते अफवाहों का दौर चल रहा है। लोगों में भय और आक्रोश देखने को मिला। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।