Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News : कबाड़ के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 33 लाख का गांजा, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

    इटावा पुलिस ने कचौरा रोड पर एक मिनी ट्रक से 33 लाख रुपये का 2 कुंतल 40 किलो गांजा बरामद किया। तस्कर पुलिस को देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। यह गांजा जिले में बिक्री के लिए लाया जा रहा था।

    By rajiv sharma Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    मिनी ट्रक से 36 लाख रुपये कीमत का 2 कुंतल 40 किलो गांजा पकड़ा। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा । सिविल लाइंस थाना पुलिस को बुधवार बढ़ी सफलता हाथ लगी। कचौरा रोड राजा के बाग के पास गांजा तस्कर पुलिस जीप देखकर मिनी ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर मिनी ट्रक की तलाशी ली तो उसमें लदे कबाड़ के बीच छिपाकर रखा 33 लाख रुपये कीमत का 2 कुंतल 40 किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा का जनपद में बिक्री के लिए लाया जा रहा था। पुलिस अब मिनी ट्रक चालक उसके मालिक समेत तस्करों की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक राजेश मौर्या, उपनिरीक्षक संजय यादव के साथ बुधवार की देर रात्रि लुहन्ना चौराहा कचौरा रोड पर गश्त पर निकले थे। इसी दौरान राजा का बाग चौकी से पहले हरिओम कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे तभी रात्रि करीब पौने एक बजे आगरा की तरफ से आ रहे एक हाथरस नंबर के मिनी ट्रक के चालक परिचालक पुलिस की जीप को देखकर मिनी ट्रक को रोड किनारे लगाकर भाग गए।

    भागते देख हुआ शक

    पुलिस ने जब उन्हें भागता देखा तो संदेह हुआ। इस पर सीओ भरथना अतुल प्रधान के नेतृत्व में मिनी ट्रक की सघनता से तलाशी ली गई, जिसमें अंदर कबाड़ के सामान कांच की बोतलों की बोरियां व पन्नी हटाने पर 12 प्लास्टिक बोरियों में गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने उसे जब्त कर उनका वजन कराया तो प्रत्येक बोरी में 20 किलो गांजा निकलने पर लगभग 2 कुंतल 40 किलो गांजा बरामद किया। मिनी ट्रक को एमबी एक्ट में सीज कर दिया गया। अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

    एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा की तरफ से आ रही हाथरस नंबर के मिनी ट्रक में कबाड़ के बीच छिपाकर लाया जा रहा 2 कुंतल 40 गांजा की बाजार कीमत 36 लाख रुपये हैं। जबकि मिनी ट्रक मिलाकर करीब 60 लाख रुपये कीमत होगी। तस्कर इसे जनपद में बिक्री के लिए लेकर आ रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप यह तस्कर किसे देने आ रहे थे, इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए गाड़ी मालिक, चालक के साथ शामिल तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बना दी गई हैं, जल्द उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

    तीन वर्ष पहले भरथना के व्यक्ति ने खरीदा मिनी ट्रक\B

    एसएसपी ने बताया जांच में पता चला है कि मिनी ट्रक मुनेंद्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी नौली लालपुर थाना सिंकदराराऊ हाथरस के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन इसे नगला पीपल बेटियापुर भरथना निवासी भरत सिंह पुत्र गजराज सिंह द्वारा तीन वर्ष पूर्व खरीदा जा चुका है लेकिन अभी तक मिनी ट्रक ट्रांसफर नहीं कराया गया है। जिस व्यक्ति ने ट्रक खरीदा है वह ट्रेन डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में जेल में है, मिनी ट्रक चलाने का काम मैनपुरी का व्यक्ति कर रहा है।