Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: पत्नी की आत्महत्या से अवसाद में रह रहे पति ने पिया तेजाब, 10 दिन चले इलाज के बाद तोड़ा दम

    इटावा के नौरंगाबाद में एक दुखद घटना सामने आई। संजीव शर्मा नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की आत्महत्या के बाद अवसाद में आकर तेजाब पी लिया। दस दिन तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। पत्नी ने दो महीने पहले घरेलू कलह के चलते जहर खाकर आत्महत्या की थी। संजीव के परिवार में अब तीन बेटियां और दो बेटे हैं।

    By rajiv sharma Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    पत्नी की मौत से अवसाद में रह रहे पति ने तेजाब पिया, 10 दिन चले इलाज के बाद मौत

    जागरण संवाददाता, इटावा। पत्नी के आत्महत्या कर लेने से दो माह से अवसाद में चल रहे पति ने दस दिन पहले तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे हालत बिगड़ने पर उपचार लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया जहां बुधवार सुबह उसने भी आखिरकार तोड़ दिया। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पाेस्टमार्टम कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद मुहल्ले के रहने वाले 48 वर्षीय संजीव शर्मा बस चालक थे। 10 दिन पूर्व उन्होंने घर पर तेजाब का सेवन कर लिया था, जिससे हालत बिगड़ने पर स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लिए रेफर कर दिया था।

    जहां 10 दिन तक चले उपचार के बाद बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा राजीव ने बताया कि दो माह पूर्व मई के महीने में भतीजे संजीव की पत्नी माला शर्मा ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से भतीजा भी अवसाद में रह रहा था, इसी कारण उसने यह कदम उठा लिया। वह अपने पीछे तीन बेटियों और दो बेटों काे रोते-बिलखते हुए छोड़ गया।