Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: आंगनबाड़ी केंद्रों पर सौंपा जा रहा सड़ांध मारता पोषाहार, कहा गया- जो मिल रहा उसी को बांटो

    By gaurav dudejaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 06:31 AM (IST)

    पिछले दिनों हुई बरसात से बाल विकास परियोजना के स्थित कार्यालय एवं पोषाहार गोदाम में पानी भर गया था। अनदेखी व जलभराव के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित होने वाला दाल दलिया पंजीरी व रिफाइंड आदि सभी सामान भी पानी में डूबने से खराब हो गया।

    Hero Image
    आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण के लिए मिल रहा खराब पोषाहार।

    देवरिया, जागरण संवाददाता। बढ़पुरा विकास खंड परिसर उदी मोड़ स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण के लिए खराब पोषाहार दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरोध पर कहा जा रहा है कि जो मिल रहा है उसका वितरण करो। इस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बढ़पुरा द्वारा अनभिज्ञता व्यक्त की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों हुई बरसात से समूचे बढ़पुरा ब्लाक सहित बाल विकास परियोजना के स्थित कार्यालय एवं पोषाहार गोदाम में पानी भर गया था। अनदेखी व जलभराव के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गांव के बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को वितरित होने वाला दाल, दलिया, पंजीरी व रिफाइंड आदि सभी सामान भी पानी में डूबने से खराब हो गया। 

    दुर्गंधयुक्त पोषाहार सौंपा गया

    दाल-दलिया में तो दुर्गंध आने लगी है, जिसे बढ़पुरा बाल विकास परियोजना कार्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गांव में वितरण हेतु सौंपा जा रहा है। वितरण करने वाले लोगों ने कहा कि पोषाहार खाद्यान्न आदि जलभराव से भीगकर कुछ खराब हो गया है, जिसे सीडीपीओ लतिका सिंह के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है। 

    वहीं, सीडीपीओ लतिका सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले में अभी जानकारी नहीं है। वह सैफई में ड्यूटी पर हैं। यदि कोई सामान खराब हो गया है, तो उसका वितरण नहीं किया जाएगा।

    तालाब ओवरफ्लो होने से बस्ती में नारकीय हालात

    महेवा। प्रशासनिक उपेक्षा के चलते तालाब की साफ सफाई न होने के कारण जलभराव से बस्ती के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। कालका मंदिर के पीछे एक तालाब है, जिसकी साफ सफाई और अतिक्रमण हटवाने के लिए ग्रामीणों ने ब्लाक से लेकर तहसील एवं जिला प्रशासन को अनेक बार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। 

    लेखपाल की मनमानी के कारण तालाब की साफ सफाई नहीं हो सकी है। बीते कुछ दिनों से लगातार झमाझम बारिश के कारण तालाब उफान पर है। पानी की बहुतायत के चलते गलियां जलमग्न होकर कीचड़ से बजबजा रही हैं। मोहल्लेवासी कीचड़ युक्त गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं। जलभराव के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बलवती है।