Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP के इस शहर में 88 हेक्टेयर में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, जमीन खरीद का काम पूरा, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 10:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के एक शहर में 88 हेक्टेयर में इंडस्ट्रियल कॉरीडोर बनने जा रहा है। भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है और जल्द ही निर्माण शुरू होगा। इस परियोजना से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

    Hero Image

    संवादसूत्र, जागरण, ऊसराहार। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बनने वाले इंडस्ट्रीयल कारीडोर के औद्योगिक पार्क की जमीन क्रय करने का काम ताखा मे पूरा हो चुका, अब निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ककराही गांव के पास 88 हेक्टेयर में कारीडोर का निर्माण किया जाएगा जल्द ही कंपनियां फैक्ट्रियों के लिए निर्माण शुरू कर देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद की ताखा और भरथना तहसील से गुजर रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बहुत जल्द इंडस्ट्रियल कारीडोर का निर्माण शुरू हो रहा है सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मुख्यमंत्री प्रदेश के 15 जनपदों में पहले चरण में इसका शुभारंभ करेंगे।

    इसके लिए जनपद को पहले चरण में चुना गया है। कुदरैल से चित्रकूट के लिए जा रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ककराही गांव के निकट इसके लिए जमीन का चयन किया गया है जल्द ही इस क्षेत्र के आसपास तमाम औद्योगिक लगने शुरू हो जाएगे इसके लिए सरकार इस क्षेत्र में कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराएगी।

    किसानों को जमीन के सर्किल रेट से चार गुना दिया दाम 

    सरकार ने कारीडोर बनाने के लिए 88 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदी है इसके लिए किसानों को जमीन के सर्किल रेट से चार गुना दाम दिया गया है। ककराही और भरथना के ढकपुरा क्षेत्र में खरीदी गई जमीन का स्थलीय निरीक्षण भी यूपीडा के अधिकारी पहले ही कर चुके हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर इंडस्ट्रीयल कारीडोर का निर्माण मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। अब इसके शुभारंभ के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    इस संबंध में उपजिलाधिकारी ताखा श्वेता मिश्रा ने बताया औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन क्रय की जा चुकी हैं। अभी शासन से कोई निर्देश प्राप्त नही हुए हैं निर्देश मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि कारीडोर के लिए ताखा के ककराही से 52 हेक्टेयर और भरथना के ढकपुरा से 36 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है, एक हेक्टेयर जमीन खरीदनी शेष है।