Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में तेंदुए ने SDM की गाड़ी को ही घेर लिया, घुर्राते हुए दो बार सड़क पार की; फिर जो हुआ...

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:16 PM (IST)

    इटावा में तेंदुए के शावक को पकड़े जाने से नाराज़ एक तेंदुए ने चकरनगर एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया। तेंदुए ने गुर्राते हुए दो बार सड़क पार की जिससे तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया ने घटना का वीडियो बनाया। चंबल सैंक्चुअरी रेंजर ने क्षेत्र में 40 तेंदुए होने की पुष्टि की है। तेंदुए के हमलों से जनता भयभीत है।

    Hero Image
    यूपी में तेंदुए ने SDM की गाड़ी को ही घेर लिया

    जासं इटावा। शावक पकड़ने से नाराज एक तेंदुए ने गुरुवार शाम को चकरनगर एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया, घुर्राते हुए दो बार सड़क पार की और फिर झाडियों की तरफ चला गया। एसडीएम ने तेंदुए की यह घटना कैमरे में कैद कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तेंदुए द्वारा सड़क से लेकर घरों में घुसकर मनुष्य से लेकर मवेशी पर लगातार किए जा रहे हमलों से जनता बुरी तरह भयभीत है। एसडीएम को घेरने के बाद चंबल सैंक्चुअरी रेंजर ने क्षेत्र में 40 तेंदुए होने की पुष्टि की है।

    एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया गुरुवार शाम करीब सात बजे सरकारी गाड़ी से उदी चकरनगर मार्ग से जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान चकरनगर बस्ती से कुछ आगे निकलते ही ददरा लिंक मार्ग से पहले अचानक एक तेंदुआ घुर्राता हुआ दक्षिण दिशा की तरफ से सड़क पर आया, जो सड़क के उत्तर दिशा के दूसरे छोर तक गया और फिर टहलता हुआ घुर्राकर वापस लौटा, जो झाडियों में घुस गया।

    तेंदुए को अचानक सड़क पर देखकर एसडीएम के बोलेरो चालक ने घबराकर गाड़ी रोक ली, फिर एसडीएम ने तेंदुए के कृत्य की वीडियो भी बनाई। बताते चलें कि 22 फरवरी को तहसील के गांव ददरा के पंचायत भवन के शौचालय में एक तेंदुए के शावक को गांव के बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझकर बंद कर दिया था।

    उक्त शावक एसडीएम की निगरानी में सैंक्चुअरी की टीम ने रेस्क्यू करते हुए पकड़कर इटावा सफारी भेज दिया था। जिसके बाद आक्रोशित मादा ने 24 फरवरी को खेतों पर घास लेने गई ददरा गांव की महिला सुमन देवी पत्नी कमलेश को घायल कर दिया था, जिसमें अन्य पड़ोसी किसानों के द्वारा महिला की जान बचाई गई थी। यही नहीं इससे पहले 23 फरवरी को चकरनगर बस्ती पहुंची मादा तेंदुआ ने खूब आतंक मचाया था, जिसमें वन विभाग की टीम ने एक सप्ताह तक निरंतर बस्ती की पहरेदारी की थी।