इटावा के भरथना में 33 मिनट रोकी गई नंदन कानन एक्सप्रेस, देरी होने पर यात्रियों ने किया हंगामा
इटावा के भरथना में नंदन कानन एक्सप्रेस को तकनीकी खराबी के कारण 33 मिनट तक रोका गया। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कदम उठाने की बात कही है।
-1761728566985.webp)
संवाद सहयोगी, जागरण, भरथना(इटावा)। नंदन कानन एक्सप्रेस के एक कोच में शौचालय के नीचे लोहे की पत्ती लटकने एवं रेलवे ट्रैक से टकराने की सूचना पर बुधवार को नान स्टाप ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया। लगभग 33 मिनट जांच के बाद कमी को ठीक करने के बाद आगे रवाना किया। ट्रेन दोपहर 11 बजकर 51 मिनट पर पहुंची और कमी को ठीक करने के बाद 12 बजकर 24 मिनट पर गार्ड द्वारा ओके किए जाने के बाद कानपुर के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें- हिंदू बन किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास
गाड़ी संख्या 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस बुधवार को नई दिल्ली से चलकर हावड़ा की ओर जा रही थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे ट्रेन इकदिल रेलवे स्टेशन से पास होने के दौरान ट्रेन के किसी कोच में हैंगिंग पार्ट होने के चलते रेलवे ट्रेक से टकराने पर ट्रेक पर पड़े पत्थर एवं गिट्टियां उछलकर इधर-उधर टकराते देख स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम के साथ जब तक भरथना स्टेशन मास्टर को दी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर रोका।
यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूल से घर जा रहे कक्षा 5वीं के छात्र का वैन से अपहरण, रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, समझदारी से बचा
इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से झटका लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में आरपीएफ स्टाफ के साथ स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, पीडब्लूआई शोभित त्रिवेदी ने ट्रेन के गार्ड, ड्राइवर के साथ पूरी गाड़ी को चेक कर रेलवे ट्रेक से टकरा रही लोहे की पत्ती को खोजकर उसे ठीक कराया। जिसमें लगभग 33 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही और बाद में रवाना की गई। ट्रेन के स्टेशन पर आधा घंटे से अधिक खड़े रहने के कारण यात्री परेशान होते नजर आए।
यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग, पिटाई फिर मौत! फतेहपुर में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
थ्रू सिग्नल में ट्रेन को रोके जाने की सूचना पर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल राजनेश सिंह, नवीन यादव व जीआरपी मुख्य आरक्षी प्रवीन कुमार, आरक्षी कमलकांत भी मौके पर पहुंच गए। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि लोहे की पत्ती के लटकने की सूचना थी, उस पर ट्रेन को रोककर ठीक किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।