Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farrukhabad News: शमसाबाद स्टेशन पर काम के चलते एक व चार सितंबर को निरस्त रहेंगी दो ट्रेन

    फर्रुखाबाद के शमसाबाद स्टेशन पर रेलवे लाइन के काम के कारण 1 और 4 सितंबर को दो ट्रेनें रद्द रहेंगी। मुंबई से कानपुर जाने वाली एक ट्रेन 40 मिनट देरी से चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है जो फतेहपुर कानपुर कन्नौज फर्रुखाबाद कासगंज बदायूं बरेली और किच्छा होते हुए जाएगी।

    By brajesh mishra Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    शमसाबाद स्टेशन पर काम के चलते एक व चार सितंबर को निरस्त रहेंगी दो ट्रेन

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। शमसाबाद स्टेशन पर एक व चार सितंबर को रेलवे लाइन पर मशीन से काम कराया जाएगा। इस कारण दोनों दिन दो ट्रेन निरस्त रहेंगी। मुंबई से कानपुर जाने वाली एक ट्रेन 40 मिनट विलंब से आएगी।

    फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक व चार सितंबर को शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर मशीन से लाइन पर काम होगा। इस कारण चार घंटे तक ट्रेन यातायात बंद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे यहां से तड़के 4:50 बजे कासगंज जाने वाली पैसेंजर निरस्त रहेगी। कासगंज से कानपुर अनवरगंज जाने वाली 15040 एक्सप्रेस कासगंज व फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी। यह ट्रेन फर्रुखाबाद से अनवरगंज के बीच चलेगी।

    मुंबई सेंट्रल से अनवरगंज कानपुर जाने वाली 09185 एक्सप्रेस मथुरा से कायमगंज के बीच 40 मिनट विलंब से चलेगी। इसके अलावा ब्लाक अवधि के दौरान मालगाड़ियों को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोका जाएगा।

    सितंबर में चलेगी प्रयागराज-लालकुआं एक्सप्रेस

    रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। 04117 नंबर की ट्रेन 18 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार को छह नवंबर तक आठ फेरों में चलेगी।

    इसके अलावा लालकुआं से प्रयागराज के बीच ट्रेन संख्या 04118 प्रत्येक शुक्रवार को 19 सितंबर से सात नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली, किच्छा होते हुए लालकुआं जाएंगी।