Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLA Pooja Pal: सपा से न‍िकाली गईं व‍िधायक पूजा पाल पर शि‍वपाल का आया बयान, कह दी ये बड़ी बात

    इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी वादे पूरे नहीं किए जिससे बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है। निष्कासित विधायक पूजा पाल पर उन्होंने अनुशासन का पाठ पढ़ाया। शिवपाल ने लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बरसात में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं।

    By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, व‍िधायक पूजा पाल।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, इटावा। जिला सहकारी बैंक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। उल्टा देश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढ़ते चले गए। निष्कासित विधायक पूजा पाल के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा, पार्टी में अनुशासन का पालन जरूरी है। जो अनुशासनहीनता करेंगे, उनका हश्र वही होगा जो केशव प्रसाद का हुआ था, एक भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे। पूजा पाल भी दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा, सिर्फ दो दिन की बरसात में शहर की सड़कों पर गड्ढे और जलभराव हो जाता है। यह कैसी स्मार्ट सिटी है? हमने लोहिया पार्क बनवाया था, जिसकी सड़कें आज भी बेहतरीन हैं और वहां कभी जाम नहीं लगता। लेकिन लखनऊ की हर सड़क जाम और टूट-फूट का शिकार है।

    2047 विजन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ खोखले नारे और सपने दिखा रही है। इस विजन पर कोई ठोस योजना नहीं है। जनता अब इनके छलावे को समझ चुकी है। 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी नंबर वन पर होगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।

    भाजपा पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग से घबराने का आरोप लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि यह लोग वोट कटवाने से लेकर राजनीतिक बेईमानी तक कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि आने वाले चुनावों में एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और भाजपा की नाकामियों को उजागर करें।

    यह भी पढ़ें- MLA Pooja Pal : सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी से बाहर की गईं विधायक पूजा पाल