UP Politics: अपर्णा यादव का सपा पर जातिवाद का आरोप, बिहार चुनाव के लिए की भविष्यवाणी
Etawah News बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कालेज के आवासीय परिसर में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंचीं। उन्होंने समाजवार्दी पार्टी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी हमेशा से ही जातिगत राजनीति की है। यह शत प्रतिशत सही है। उन्होंने आवासीय परीसर में पौधारोपण भी किया।
जागरण संवाददाता, इटावा। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर जातिवाद की राजनीति आरोप लग रहे है, वे शत प्रतिशत सही हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो आरोप लगाते हैं उनमें सच्चाई है। सपा जातिवाद की राजनीति करती है। वे बुधवार को बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कालेज के आवासीय परिसर में पौधारोपण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
यह भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana: बुजुर्गों को आयुष्मान करने में उत्तर प्रदेश में कानपुर, लाभ लेने को ऐसे करें आवेदन
अपर्णा यादव ने बसरेहर में बाल्मीकि जाति के प्रधान की हत्या को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि पीडीए की बात करने वालों को इस मामले में बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी की हत्या अच्छी बात नहीं है। आरोपित की फोटो विपक्षी दल के लोगों के साथ सार्वजनिक हैं। उनका कोई बयान न सोचना पीडीए की सोच को प्रदर्शित करता है। यदि वे ऐसे मामलों में नहीं बोलेंगे तो अगली बार उनकी सरकार तो क्या कुछ नहीं आने वाला। इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वे स्वयं मुख्यमंत्री से जाकर इस संंबंध में बात करेंगी।
यह भी पढ़ें- Etawah News: डा. अजय सिंह बने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के नए कुलपति, भोपाल एम्स के थे निदेशक
उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में भाजपा की विजय होगी। मतदाता सूची में गड़बड़ी के सवाल पर विपक्ष के आरोप पर अपर्णा ने कहा कि जब विपक्ष चुनाव हारने लगता है तो इस तरह के आरोप लगाता है। उन्होंने परिसर में सिंदूर का पौधा लगाया। आपरेशन सिंदूर के जवानों को नमन किया। अपनी सास की याद में भी इस पाैधे को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज ही उनकी सास की पुण्य तिथि है। वे इटावा की धरती पर आकर उन्हें नमन करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पौधारोपण को लेकर गंभीर है। पूरे प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।