UP News: इटावा में युवक-युवती आम के पेड़ से लटके, प्रेम प्रसंग में जान देने का प्रयास, युवक की मौत
इटावा में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और युवती ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक असित यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती रेशमा को ग्रामीणों ने बचा लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, इटावा। प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने आम के पेड़ से लटककर जान देने का प्रयास किया, जिसमें युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को ग्रामीणों द्वारा देख लिए जाने के कारण उसे बचा लिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना चौबिया क्षेत्र के नगला बरी गांव के पास युवक असित यादव निवासी हिदपुरा थाना चौबिया व युवती रेशमा निवासी ऊनवा संतोषपुर एक सूनसान स्थान पर पहुंचे।
असित ने पहले लड़की के दुपट्टे से फांसी लगाई उसके बाद रेशमा ने असित की शर्ट से फांसी लगाई, लेकिन वह गिर गई।
इसी बीच किसी ग्रामीण ने देख लिया और हल्ला काट दिया। तब तक असित की मौत हो गई थी। रेशमा को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।