इटावा में यूट्यूबर की हत्या, पेड़ पर लटका मिला शव; पिता ने गर्लफ्रेंड समेत 5 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
Etawah Murder Case उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यूट्यूबर अनिरुद्ध सिंह की हत्या के मामले में परिजनों ने उसकी महिला मित्र समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला मित्र ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अनिरुद्ध की हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, बकेवर (इटावा)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के शकूरपुर गांव के पास यूट्यूबर की मौत के मामले में स्वजन ने उसकी महिला दोस्त समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई है। आरोप है कि महिला दोस्त ने अपने रिश्तेदारों और स्वजन की मदद से यूट्यूबर की हत्या कर शव को आम के पेड़ पर लटका दिया। थाना पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अजीत सिंह पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम शकूरपुर थाना बकेवर ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र अनिरुद्ध सिंह गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था। दोनों की आपस में बातचीत भी होती थी। प्रेमिका ने 11 अप्रैल को अनिरुद्ध सिंह को फोन से बात करके ग्वालियर मध्य प्रदेश बुलाया था।
ग्वालियर के लिए निकला था युवक
अनिरुद्ध अपनी मोटरसाइकिल से शैक्षिक प्रमाण पत्र और पांच हजार रुपये नकद लेकर ग्वालियर चला गया। उसके बाद उसने अपनी कोई खैर खबर नहीं दी। इसको लेकर स्वजन को चिंता हुई और उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
उसका पुत्र अंशू ब्लाग यूपी अनिरुद्ध वीडियो क्रियेटर के नाम वीडियो अपलोड करता था। उन्होंने अपने पुत्र की काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
थाना बकेवर अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा लेकिन गुमशुदगी दर्ज नहीं की गयी थी। पिता अजीत सिंह को सोमवार की सुबह खबर मिली की पुत्र अनिरुद्ध का शव पेड़ पर लटक रहा है। इसके बाद उन्होंने प्रेमिका व उसके माता पिता सहित चाचा व बुआ के खिलाफ हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाए जाने की तहरीर दी।
पुलिस ने अजीत सिंह के प्रार्थना पत्र पर युवक की प्रेमिका समेत के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।