भारतीय मौसम संगठन के पूर्व महानिदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह होंगे दीक्षांत के मुख्य अतिथि
लक्ष्मण सिंह व राज्य मंत्री नीलिमा कटियार को मानद उपाधि देने का निर्णय .14 मार्च को अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित होगा दीक्षांत समारोह.

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने संयोजकों से तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कुलपति ने बताया कि 14 मार्च, को सायं तीन बजे पांच बजे तक विवि का 25वां दीक्षांत होगा। मुख्य अतिथि विश्व मौसम विज्ञान संगठन के स्थायी प्रतिनिधि डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौर होंगे। वह विश्व मौसम विज्ञान संगठन यूएनओ के सदस्य होने के साथ भारतीय मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक हैं। विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री उच्च शिक्षा व विज्ञान एवं तकनीकी विभाग नीलिमा कटियार होंगी। अध्यक्षता कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। कुलपति ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में परिधान में पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता एवं सफेद पायजामा तथा महिलाओं के लिए सफेद कुर्ता एवं सफेद सलवार अथवा लाल बार्डर की साड़ी व सिर पर पगड़ी तय की गई है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय से लगभग 25 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। कुलपति ने समितियों के संयोजकों से कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। कहा कि 25 फरवरी तक सभी समितियां अपना कार्य पूर्ण कर ले।
बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी धनंजय सिंह, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अशोक शुक्ल, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. आरके तिवारी, प्रो. एसके रायजादा, प्रो. आरके सिंह, प्रो. फारुख जमाल, प्रो.एनके तिवारी, प्रो. केके वर्मा, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. राजीव गौड़, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, प्रो. रमापति मिश्र, प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. शैलेंद्र कुमार, डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. विजयेंदु चतुर्वेदी, अमर सिंह रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।