Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविवि: बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 25 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 12:11 AM (IST)

    डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति की बैठक में तय किया गया कि बीफार्मा डीफार्मा एमएड एलएलएम एलएलबी त्रि-वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 25 जुलाई को होगी।

    Hero Image
    अविवि: बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 25 को

    अयोध्या: डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति की बैठक में तय किया गया कि बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी त्रि-वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 25 जुलाई को होगी। साथ ही परिसर के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसिलिग 15 जुलाई से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में प्रवेश समन्वयक प्रो. एसएस मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी त्रि-वर्षीय पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की तिथि पर फैसला किया गया। परिसर के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश, काउंसिलिग के माध्यम से विभागों में होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिग 15 जुलाई से शुरू होगी। परास्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिग की तिथि 21 जुलाई के बाद घोषित की जाएगी। बताया कि विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी बायो व मैथ तथा बीसीए, बीवोक मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म तथा बीटेक की सभी ब्राचों की काउंसिलिग 15 व 16 जुलाई को होगी। बीकाम की 18 तथा बीबीए में प्रवेश की काउंसिलिग 20 जुलाई को होगी। प्रो. मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों को काउंसिलिग-पत्र, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंकपत्र, प्रमाणपत्र की मूल प्रति व दो सेट छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा। पाठ्यक्रम की फीस आनलाइन जमा करनी होगी। प्रवेश समन्वयक ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में काउंसिलिग के उपरांत सीटें रिक्त रहेंगी, वहां सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। बैठक में प्रो. नीलम पाठक, प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो. रमापति मिश्र, प्रो. अशोक कुमार राय, डा. डीएन वर्मा, डा. सिधु सिंह, डा. अनिल कुमार, डा. सुरेंद्र मिश्र, डा. विजयेंदु चतुर्वेदी, डा. रविद्र कुमार भारद्धाज, डा. संदीप रावत मौजूद रहे।