कानपुर के बाद फर्रुखाबाद में भीषण विस्फोट, दो की मौत और एक गंभीर रूप से घायल
फर्रुखाबाद में कानपुर के बाद एक और जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की दुखद मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। एक बाइक पर तीन छात्र दैमार लेकर जा रहे थे तभी विस्फोट हो गया जिसमें दो छात्रों की जान चली गई।

फर्रुखाबाद में विस्फोट की जांच करते पुलिसकर्मी, व अस्पताल में भर्ती घायल। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, कायमगंज (फर्रुखाबाद)। फर्रुखाबाद में कानपुर की तरफ जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट अवैध पटाखों की वजह से हुआ।
प्रतिबंधित दैमार पटाखों से भरी बोरी में विस्फोट से दो छात्रों की जान चली गई। उनके साथी की हालत गंभीर है। तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर बीच में बोरी रख प्रतिबंधित दैमार पटाखे सड़क पर फोड़ते हुए जा रहे थे, तभी कायमगंज के चंद्र प्रकाश विद्या निकेतन (सीपीवीएन) चौराहा के पास धमाका हो गया। वहां लगे सीसी कैमरे में भी घटना कैद हुई है। पुलिस आसपास के इलाकों में अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने वालों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इससे पहले चार अक्टूबर को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के पास हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, प्रशासन ने इसे सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस का विस्फोट बताया था।
मेरापुर क्षेत्र के गांव फतेहपुर परौली निवासी आनंद तिवारी का पुत्र प्रयाग तिवारी, नरायन दुबे का पुत्र ध्रुव दुबे व शमसाबाद के गांव दलेलगंज निवासी राजेश यादव का पुत्र दीपांशु यादव शुक्रवार दोपहर 1:45 बजे बाइक से दैमार पटाखे बोरी में भरकर ले जा रहे थे। बोरी दो छात्रों के बीच में रखी थी। सीपी विद्या निकेतन स्कूल चौराहा पास बोरी में रखे दैमार में विस्फोट होने पर आसपास के दुकानदारों व राहगीरों में भगदड़ मच गई। धुआं छटने तीनों छात्र लहूलुहान पड़े थे।
पुलिस ने उन्हें सीएचसी भेजा, जहां ध्रुव दुबे को मृत घोषित कर दिया गया। प्रयाग व दीपांशु को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। प्रयाग ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। स्वजन दीपांशु को लोहिया अस्पताल से नर्सिंगहोम ले गए। दिवंगत दोनों छात्र अपने-अपने घर के इकलौते बेटे थे। सीओ राजेश द्विवेदी, अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जांच की। एएसपी डा. संजय कुमार, एसडीएम अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।
स्वजन ने बताया कि प्रयाग तिवारी सीपीवीएन में 11वीं व ध्रुव सीपीवीएन इंटर कालेज में 10वीं का छात्र था, जबकि दीपांशु इसी स्कूल में 11वीं का छात्र है। दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आरके बाजपेयी व योगेश तिवारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए तीनों छात्र गहरे दोस्त थे। तीनों ही तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहे थे।
एसपी आरती सिंह ने कहा कि तीनों छात्र बाइक से दैमार पटाखे फोड़ते हुए जा रहे थे, तभी बोरी में विस्फोट हुआ। घटना के बाद कस्बे की नाकेबंदी की गई है। अवैध आतिशबाजी के निर्माण व भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो भी व्यक्ति व पुलिसकर्मी इसमें लिप्त मिलेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
जानें कानपुर में विस्फोट की कहानी
आठ अक्टूबर की शाम को मूलगंज के मिश्री बाजार में धमाका हुआ। धमाके इतनी जोरदार थे कि फुटपाथ पर लगी दुकाने बिखर गई और आसपास के घरों के शीशे टूट गए। इस दौरान खरीदारी करने आए नौ लोग घायल हो गए। दो दिन पहले एक की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।