Farrukhabad News: मवेशी चराने गए पीआरडी जवान के पुत्र की हत्या, बाग में फेंक गए शव
फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में संजेश यादव नामक एक युवक की खेत में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से हमला करके आरोपितों ने शव को एक बाग में फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में एक घायल युवक की पिटाई भी की।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव उमराव नगला निवासी पीआरडी जवान रघुनंदन सिंह यादव का 20 वर्षीय पुत्र संजेश यादव बुधवार सुबह 9:30 बजे अपने 11 मवेशी को चराने के लिए गांव हुसैनगंज के खेतों में गए थे। वहां पर खेत में मवेशी घुसने को लेकर संजेश का कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसी बात को लेकर संजेश के सिर में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई।
घटना के बाद आरोपित संजेश का शव गांव नठुआपुर निवासी रघुवीर सिंह राजपूत के शेखपुर-भोजपुर मार्ग पर स्थित बाग में फेंक कर भाग गए। शाम 4:30 बजे इसकी जानकारी पीआरडी जवान को दी गई तो वह स्वजन व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पर यूपी 112 पुलिस ने जांच की। बाद में युवक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। स्वजन से घटना के बारे में जानकारी की। इस दौरान मार्ग दुर्घटना में घायल एक युवक इलाज को अस्पताल पहुंचा। इस युवक पर हत्या का आरोप लगाकर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को बचाकर अलग किया। पीआरडी जवान ने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।