Farrukhabad News: टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
फर्रुखाबाद में मजदूरी कर लौट रहे दो युवकों को टेम्पो ने टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक मोहन सक्सेना की मौत हो गई जबकि उसके साथी सनी सक्सेना का इलाज जारी है। घटना पांचालघाट के पास हुई।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। मजदूरी कर गांव जा रहे युवक की बाइक में टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक का इलाज चल रहा है।
अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव पिथनापुर निवासी सर्वेश सक्सेना का 18 वर्षीय पुत्र मोहन सक्सेना शहर में मजदूरी करने आते थे। गुरुवार शाम को मोहन अपने साथी सनी सक्सेना के साथ फर्रुखाबाद बाइक से गांव जा रहे थे।
जब वह पांचालघाट पहुंचे तभी सामने से टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मोहन की मौत हो गई। घटना से मां ममता आदि स्वजन बेहाल हो गए। स्वजन ने बताया कि मोहन भाई दीपक, कन्हैयालाल, गोविंद, आशू, अमन, रोशनी, नन्हीं में दूसरे नंबर का था। सनी सक्सेना का इलाज चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।