फर्रुखाबाद में ग्राम प्रधान का कारनामा, स्वजन को बांट दिए ठेका, काम पूरा होने से पहले भुगतान
फर्रुखाबाद में एक ग्राम पंचायत प्रधान पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे और भतीजों को सफाई मरम्मत इंटरलाकिंग जैसे कार्यों के ठेके देकर लगभग 32.78 लाख रुपये का भुगतान किया। शिकायतकर्ता महेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को शपथपत्र देकर जांच की मांग की है।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधान ने ज्यादातर काम अपने बेटे और भतीजों को देकर उनके नाम पर लाखों रुपये का भुगतान किया। सफाई, हैंडपंप मरम्मत, इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण जैसे कई कामों के लिए भुगतान होने के बावजूद कई स्थानों पर काम अधूरा हुआ।
राजीव गांधी नगर, ठंडी सड़क निवासी महेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को शपथपत्र के साथ प्रार्थना पत्र दिया था। उसमें आरोप लगाया गया कि सचिवालय के बरामदे में टाइल्स लगाने से लेकर हैंडपंप रीबोर और इंटरलाकिंग तक ज्यादातर कामों का करीब 32.78 लाख का भुगतान प्रधान अभिलाषा दुबे के पुत्र व भतीजों को किया गया।
सौंपी गई सूची के अनुसार, अकेले रामकिशोर के घर से रामदास के घर तक इंटरलाकिंग का कार्य 22 लाख 65 हजार रुपये में दिखाया गया। शिकायत में कहा गया है कि सफाई व्यवस्था के नाम पर भी भुगतान किया गया, लेकिन वास्तविक सफाई नहीं कराई गई। हैंडपंप रिबोर के नाम पर दो जगह 30-30 हजार रुपये का भुगतान किया गया, जबकि जांच में पाया गया कि कुछ स्थानों पर रिबोर हुआ ही नहीं।
महेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि कानूनन प्रधान अपने पुत्र या नजदीकी रिश्तेदार को ठेका नहीं दे सकता, फिर भी सभी परिजनों के नाम पर रकम निकाली गई। शिकायत में मांग की है कि जांच उच्च अधिकारी से कराई जाए और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिला पंचायतराज अधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि ग्राम प्रधान स्वयं के या अपने स्वजन के नाम पर भुगतान नहीं निकाल सकते हैं और न ही उनसे कोई कार्य करा सकते हैं। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया है। शिकायत में दिए गए तथ्यों का मिलान किया जा रहा है। यदि शिकायत सही निकली तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कार्य का नाम - स्वजन को भुगतान की गई धनराशि
- सचिवालय बरामदा व हाल में टाइल्स कार्य (पहला) - 2,760
- सचिवालय बरामदा व हाल में टाइल्स कार्य (दूसरा) - 65,750
- ग्राम पंचायत सफाई कार्य (पहला) - 3,500
- ग्राम पंचायत सफाई कार्य (दूसरा) - 5,000
- रामकिशोर से रामदास तक इंटरलाकिंग - 22,65,100
- सफाई व्यवस्था - 10,000
- हैंडपंप मरम्मत - 5,000
- ग्राम पंचायत सफाई कार्य (तीसरा) - 9,800
- हैंडपंप रीबोर (जयचंद्र के घर के पास) - 30,734
- हैंडपंप रीबोर (अतुल के घर के पास) - 30,519
- अन्य कार्य (कोड 72487125) - 19,942
- इंटरलॉकिंग व नाली (दिनेश से महेंद्र के घर तक) - 1,67,257
- नाली निर्माण (हीरा से गोपी के घर तक) - 2,33,682
- हैंडपंप रिबोर (इंदरपाल के घर पास) - 45,000
- इंटरलाकिंग व नाली (इंदरपाल से शिव मंदिर तक) - 3,33,893
- आपरेशन एंड मेंटेनेंस ऑफ ड्रेन वाटर सप्लाई सिस्टम - 19,942
- हैंडपंप रिबोर (अतुल के घर पास - दूसरा उल्लेख) - 30,579
- कुल भुगतान : 32,78,458
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।