Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card e-KYC: ई-केवाईसी न कराने वाले 1.77 लाख कार्डधारकों पर संकट, मुफ्त राशन से हो जाएंगे वंचित

    फर्रुखाबाद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने सख्ती की है। बिना ई-केवाईसी वाले राशन कार्ड धारकों को अगले महीने से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा जिससे 1.77 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों का राशन निलंबित किया जाएगा और तीन महीने में ई-केवाईसी न होने पर राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।

    By tafheen khan Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    ई-केवाईसी न कराने में 1.77 लाख उपभोक्ताओं के मुफ्त राशन पर संकट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने की कवायद में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। अब बिना ई-केवाईसी वाले कार्डधारकों को अब मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। अगले माह से ही यह आदेश लागू होगा।

    जिले में करीब 1.77 लाख उपभोक्ता इस सख्ती की जद में हैं। यह उन राशन कार्डों के 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य हैं, जिनकी ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई है।

    यह सख्ती एक साल से चल रही सत्यापन प्रक्रिया की धीमी रफ्तार के कारण हुई है। जुलाई 2024 में शुरू हुए सत्यापन अभियान में अब तक सिर्फ 86 प्रतिशत कार्डों का ही ई-केवाईसी हो पाई है। शासन के नवीन आदेश के मुताबिक, 18 साल से ऊपर के सभी अपात्र या बिना ई-केवाईसी उपभोक्ताओं को तीन महीने तक राशन वितरण निलंबित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान अगर वे ई-केवाईसी करा लेते हैं तो आपूर्ति फिर से शुरू होगी। लेकिन तीन महीने बाद भी प्रक्रिया पूरी न होने पर राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा। हालांकि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इस अवधि में भी राशन मिलता रहेगा। जनपद में कुल 3,52,815 राशन कार्ड हैं जिनमें 3,14,638 पात्र गृहस्थी और 38,177 अंत्योदय कार्डधारक हैं।

    इन कार्डों पर दर्ज कुल उपभोक्ताओं की संख्या 14,26,449 है। इनमें से बिना ई-केवाईसी वाले कार्डों पर दर्ज उपभोक्ताओं की संख्या 1,87,162 है। इनमें से 10,027 बच्चे हैं जिन्हें फिलहाल राहत है, जबकि 1,77,135 वयस्क उपभोक्ताओं के राशन पर संकट है।

    बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों और नौकरीपेशा लोगों की है जो बाहर रहते हैं। उनके अभाव में सत्यापन अधूरा है। इसके अलावा बुजुर्ग और बच्चों का बायोमीट्रिक आधार से मेल न खाना भी बड़ी अड़चन है। उन्होंने बताया कि अभी भी उपभोक्तओं के पास ई-केवाईसी कराने को तीन माह का समय है। -सुरेंद्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी।

    जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली

    • कुल राशन कार्ड – 3,52,815
    • पात्र गृहस्थी कार्डधारक – 3,14,638
    • अंत्योदय कार्डधारक – 38,177
    • कुल उपभोक्ता यूनिट – 14,26,449
    • कुल कोटेदार – 791
    • बिना ई-केवाईसी वाले यूनिट - 1,87,162
    • इनमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे - 10,027
    • वह यूनिट जिनका राशन रुकेगा - 1,77,135