Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र फैक्टरी का राजफाश, हथियारों का जखीरा बरामद, पुलिस के उड़े होश

    By prashant dwivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    मोहम्मदाबाद में पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फ़ैक्टरी का पर्दाफ़ाश किया जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोग गिरफ्तार हुए। छापेमारी में 13 तमंचे चार अधिया और कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुए। मुख्य आरोपी रनवीर शाक्य पहले भी शस्त्र बनाने के आरोप में जेल जा चुका है और वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    झोपड़ी में चलती मिली शस्त्र फैक्ट्री, हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार।

    संवाद सूत्र, जागरण, मोहम्मदाबाद(फर्रुखाबाद)। झोपड़ी में चल रही शस्त्र फैक्ट्री के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपित मौके से भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने झोपड़ी से 13 तमंचे, चार अधिया, पांच अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मुख्य आरोपित स्थान बदलकर शस्त्र बनाता है। इससे पहले भी वह जेल जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार देर रात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने टीम के साथ गांव गिरिरामपुर जाने वाले रास्ते पर बनी झोपड़ी व कमरे में छापा मारा तो पुलिस को शस्त्र फैक्ट्री चलती मिली। पुलिस ने गांव दुर्गूपुर निवासी रनवीर शाक्य, गांव भरतपुर रसूलपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर रनपाल को गिरफ्तार कर लिया। मौके से गांव कुसुज्जापुर निवासी रामशंकर जाटव भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो पौनिया, 315 व 12 बोर की चार अधिया, 13 तमंचे, पांच अधबने शस्त्र और उपकरण बरामद किए।

    अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार ने बताया कि रनवीर स्थान बदलकर शस्त्र बनाता है। पहले वह गांव दुर्गूपुर में रहता था। उसके बाद उसने अपना मकान तकीपुर अंबेडकर नगर में बनाया। अब वह गांव गिरिरामपुर जाने वाले मार्ग पर जंगल में रह रहा है। उन्होंने बताया कि शस्त्र बनाने का मुख्य आरोपित रनवीर है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में धरती के भगवान का करिश्मा, 2 घंटे में 76 बार एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर बचाई लड़के की जान

    वर्ष 2008 में उसे जनपद मैनपुरी के किशनी थाना पुलिस ने शस्त्र बनाने में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 2010 में वह मोहम्मदाबाद, 2021 में थाना जहानगंज से जेल गया था। उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चार मुकदमे आर्म्स एक्ट के हैं। जब कि रतनपाल के खिलाफ चोरी, आयुध अधिनियम, गुंडा, गैंग्सटर, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। रविवार को दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर के हास्पिटल के बाथरूम में मिला युवती का शव, नशे की ओवरडोज और प्रेम प्रसंग की आशंका