Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: मिट्टी खोदते समय टीला ढहा, बहू की मौत और सास घायल

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:40 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दुखद घटना घटी। ललौली क्षेत्र में मिट्टी खोदते समय टीला ढहने से रामप्यारी नामक एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि उसकी सास ननकीवा घायल हो गईं। दोनों महिलाएं अन्य महिलाओं के साथ मिट्टी खोदने गई थीं तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर उन्हें मलबे से निकाला लेकिन रामप्यारी को बचाया नहीं जा सका।

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। फतेहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना है। ललौली क्षेत्र के कोंडार मजरा लोहार गढ़वा निवासी भगवानदीन की 50 वर्षीय पत्नी ननकीवा और उसकी 20 वर्षीय बहू रामप्यारी उर्फ भुल्लन पत्नी दिलीप निषाद बुधवार को गांव की कई महिलाओं के साथ सुबह साढ़े पांच बजे पहलवान के डेरा स्थित टीले से मिट्टी की खोदाई करने पहुंची थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधे घंटे खोदाई कर चुकीं थी तभी अचानक टीला भरभरा कर ढह गया। जिसमें सास और बहू मलबे में दब गईं। साथ आई महिलाओं ने हादसे की जानकारी गांव वालों को जाकर दी। पहुंचे ग्रामीणों ने हाथ और फावड़े की मदद से दोनों को बाहर निकाला।

    सूचना पर डायल 112 और 108 एंबुलेस के कर्मी भी पहुंचे। हादसे में बहू रामप्यारी उर्फ भुल्लन की मौत हो गई जबकि घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

    यह भी पढ़ें- प्रदूषण का मिटा दाग, स्वच्छ हवा में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और पटना से आगे कानपुर की छलांग

    थानाध्यक्ष समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि टीला ढहने से रामप्यारी की मौत हो गई है जबकि ननकीवा को घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया है। मृतक टीले के मलबे में करीब एक घंटे तक दबी रही जिसके चलते उसकी मौत हुई है।