UP Police Encounter: फतेहपुर में किसान हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, फायरिंग में हुआ घायल
फतेहपुर में असोथर के वार्ड नंबर एक में किसान अब्दुल सत्तार की हत्या के आरोपी विजय तिवारी उर्फ पुत्तू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है। सरकंडी पुलिया के पास पुलिस ने उसे घेर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपी घायल हो गया।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। सोमवार की रात असोथर के वार्ड नंबर एक किला पर किसान अब्दुल सत्तार की निर्मम हत्या हो गयी थी। पुलिस हत्यारोपी विजय तिवारी उर्फ पुत्तू की तलाश में छापेमारी कर रही थी।
मंगलवार की रात आरोपी कहीं भागने की फिराक था, उसी समय पुलिस ने सरकंडी पुलिया के समीप आरोपी को घेर लिया। घबराए आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।
एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम शामिल रही।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल, बरामद की है। मृतक की मोटरसाइकिल व 4270 रुपये भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर करवाई जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।